
आइसा से प्रेरणा लें नेताओं की चाटुकारिता छोड़ जनहितों के लिए संघर्ष करें कांग्रेस व भाजपा के छात्र संगठन दामिनी को श्रद्धांजलि देने के लिए आइसा व अस्मिता ग्रुप का जेएनयू के समीप पार्क में भारी जनजागरण दिल्ली में भले ही आज हाड को कंपकपाने वाली ठण्ड है। देश के हुकमरान जहां नव वर्ष का जश्न मनाने में जुटे होंगे। वहीं जंतर मंतर पर भी आधी रात को लोग दामिनी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जुटे रहे। वहीं भाकपा माले की छात्र संगठन आइसा के छात्र व अरविन्द गौड़ की नाट्य मण्डली से जुडे कलाकार जेएनयू के सामने मुनिरिका की तरफ को पढ़ने वाले पार्क में रात के 12 बजे विशाल नाट्य जनजागरण का आयोजन कर रहे है। वे दामिनी के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग के साथ समाज से नारी के सम्मान करने का आवाहन कर रहे थे। इसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए है। मुनिरिका के समीप रामकृष्ण पुरम में रहने वाले समाजसेवी आजाद खान ने अभी फेस बुक पर चैट करते हुए मुझे बताया कि वहां पर मध्य रात्रि तक पहले आइसा छात्र संगठन का हमे आजादी चाहिए नाटक का मंचन हुआ तथा उसके बाद यहां पर अरविन्द गौड के नाट्य...