
राज्य गठन आंदोलनकारी केशर सिंह पटवाल नहीं रहे उत्तराखण्ड राज्य गठन के लिए संसद की चैखट जंतर मंतर पर 16 अगस्त 1994 से 16 अगस्त 2000, राज्य गठन तक ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन करने वाले उत्तराखण्ड जनांदोलन के प्रमुख संगठन ‘उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के समर्पित आंदोलनकारी व समाजसेवी 68 वर्षीय केशर सिंह पटवाल का 29 मार्च की रात 11.30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रताप नगर (गाजियबाद) में अपने छोटे बेटे के साथ सेवा निवृत के बाद रह रहे केशरसिंह पटवाल का अंतिम संस्कार गाजियाबाद के हिन्डन घाट पर किया गया। समाजसेवी केशरसिंह पटवाल के निधन की सूचना प्यारा उत्तराखण्ड के सम्पादक व उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देवसिंह रावत को उनके बडे बेटे विनोदसिंह पटवाल ने मोबाइल नम्बर 9717650084 से अभी कुछ देर पहले दी। दिवंगत समाजसेवी व राज्य गठन आंदोलनकारी केशरसिंह पटवाल के निधन पर उत्तराखण्ड राज्य गठन के प्रमुख संगठन ‘उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा ने गहरा शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की। मोर्चा के अध्यक्ष देवसिंह रावत ने बताया कि उत्...