यादों से गुजारा कर लेंगे


यादों से गुजारा कर लेंगे

प्यार का नाम ही दे तो हम सह लेते
लोग गली में न जाने क्या क्या कहते
हम नजरे भी नहीं मिला पाते हैं खुद से
ऐसे ही लोगों ने हमें बदनाम कर दिया।।

चांद को देख कर भी हम आहें भर लेंगे
पर अपने प्यार को कभी बदनाम न करेंगे।
तुम पास रहो या दूर, नहीं है शिकवा कोई
हम तो तुम्हारी यादों से गुजारा कर लेंगे।।

तुम खिलो सदा चैदवीं की चांद जैसी
यही दुआ हर वक्त निकले दिल से मेरी
हम तो अंधेरों में ही अपना दिल बसा लेंगे
तुम्हारेे लिए हम कुर्वान जिन्दगी कर देंगे।।

-देवसिंह रावत
 (6 अप्रैल 2012 शुक्रवार रात के 11बज कर 3 मिनट)

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो