राम नाम बोले सभी, पर मर्म न समझे सब कोय
राम नाम सत्य, न्याय का राम नाम पथ त्याग का
राम नाम की आड़ ले जो भी करे जग में पापाचार
उनको दण्डित स्वयं करे राम भक्त वीर हनुमान
राम नाम हैं प्रेम का, राम नाम करे जग कल्याण
राम नाम परम तारक है आत्मसात करों हरि नाम।
राम नाम परमब्रह्म है,  राम परम मुक्ति का है द्वार।
हर पल जपते रहो, पावन श्री राम कृष्ण हरि नाम।।
        -देवसिंह रावत
(प्रातः9 बजे, पहली अप्रेल 2012 रामनवमी के पावन पर्व पर)

आप सभी को भगवान राम के पावन प्रकटोत्सव
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएॅ

Comments

Popular posts from this blog

खच्चर चलाने के लिए मजबूर हैं राज्य आंदोलनकारी रणजीत पंवार

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा