Posts

Showing posts from July, 2011

कानून बनाने से ही नहीं अपितु जनता से जागने से होगा भ्रष्टाचार दूर

कानून बनाने से ही नहीं अपितु जनता से जागने से होगा भ्रष्टाचार दूर चोर तिजोरी का रखवाला बन जाय और उसके हाथों में बंदुक भी दे दी जाय तो उसकी बंदुक की गोली किसी चोर पर नहीं अपितु उसकी चोरी को पकड़ने वाले व प्रश्न उठाने वाले ईमानदारी आदमी पर ही चलेगी। इसलिए चाहे जन लोकपाल बने या ठोकपाल तब तक देश का भला नहीं होने वाला, जब तक यहां की आम जनता जाग कर देश में अपने दायित्वों व अधिकारों का निर्वहन न करे। ऐसा न होने पर चाहे कितने भी लोकपाल आदि कानून बना लो, ये कानून इन जनविरोधी हुक्मरानों के चरणों में वर्तमान में कानूनों की तरह दम तोडते रहेंगे।www.rawatdevsingh.blogspot.com

गुनाहगार पाक नहीं अपितु देश के नपुंसक भारतीय हुक्मरान हैं

कारगिल, संसद व मुम्बई हमलों के असली गुनाहगार पाक नहीं अपितु देश के नपुंसक भारतीय हुक्मरान हैं जो अमेरिका और उसके प्यादे पाक के भारत को तबाह करने वाले नापाक आतंकी मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देने के बजाय इनसे दोस्ती की याचना करके देश की एकता, अखण्डा व स्वाभिमान को रौंद रहे हैं। www.rawatdevsingh.blogspot.com

मानवीय समाज पर कलंक

बच्चों को विद्यालयी शिक्षा में यह भी पढ़ाया जाना चाहिए कि जाति, धर्म, लिंग, क्षेत्र, रंग व भाषा के नाम पर किसी का शोषण करने वाले, ध्रुमपान करने वाले, शराब पीने वाले व बनाने वाले तथा निरपराध पशुओं की हत्या करने वाले राक्षस व मानवीय समाज पर कलंक होते हैं। www.rawatdevsingh.blogspot.com

राहुल को प्रधानमंत्री बनने के मार्ग में सबसे बडे अवरोधक बने कांग्रेसी मठाधीश

राहुल को प्रधानमंत्री बनने के मार्ग में सबसे बडे अवरोधक बने कांग्रेसी मठाधीश नई दिल्ली( प्याउ)।मनमोहन सिंह को अविलम्ब न हटाने वाले व राहुल गांधी को तुरंत प्रधानमंत्री न बनाने की सलाह देने वाले इस देश व कांग्रेस के सबसे बड़े गुनाहगार साबित होंगे। मनमोहनसिंह के कुशासन के कारण पूरा देश बेलगाम मंहगाई, देश की पूरी व्यवस्था को ग्रसने वाला भ्रष्टाचार व अमेरिका पाक पोषित आतंकवाद से बर्बादी के कगार पर खड़ा है। आम जनता का जीना ही दुश्वार हो रखा है। एक पल के लिए भी मनमोहन को बनाये रखना देश व कांग्रेस दोनों के लिए सबसे बड़ी हिमालयी भूल होगी। मनमोहनसिंह के कुशासन से अराजकता की मुहाने पर खडे भारत देश लोकशाही की रक्षा के लिए अविलम्ब कांग्रेस की कार्यकारी आलाकमान राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कमान सौंप देनी चाहिए थी। परन्तु कांग्रेस के निहित स्वार्थी मठाधीश जो नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी तुरंत प्रधानमंत्री बन कर मनमोहन सिंह की आड़ में चल रही उनकी मठाधीशी पर ग्रहण लगे, वे अपने निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए सोनिया गांधी को गुमराह कर रहे हैं कि मनमोहन सिंह को अभी हटाना व राहुल गांधी को प्रधानम

आईएसआई को खलनायक ही बता कर भारत की आंखों में धूल झांकने की हास्यास्पद

सो चूहे खा कर पाक साफ बन रहा है अमेरिका/ भारत की आंखों में धूल झोंक रहा है अमेरिका/ दशकों से पाकिस्तान के कंधे में बंदुक रख कर भारत को अपनी धृर्णित, खौपनाक व मानवता को शर्मसार करने वाली नापाक आतंकी गतिविधियों से बर्बाद कर रहे अमेरिका को ही जब स्वयं निर्मित आतंक की आंच से झुलसने लगा तो वह भारत का हमदर्द बन कर पाक की खुपिया ऐजेन्सी आईएसआई को खलनायक ही बता कर भारत की आंखों में धूल झांकने की हास्यास्पद भौंड़ी हरकत करने पर उतर आया। सबसे हैरानी की बात यह है कि अमेरिका अपने आप को भारत का सबसे बड़ा हमदमर्द बता रहा है और पाकिस्तान को भारत का दुश्मन। यह सच में हकीकत को दफन करने जैसा कदम है। जिस डा गुलाम फई व जहीर अहमद को अमेरिका अब आईएस आई का ऐजेन्ट व अमेरिकी सांसदों व जनमत को कश्मीर के पक्ष व भारत के विरोध में करने का दोषी मान रहा है वह और कोई नहीं अपितु अमेरिका की छत्रछाया में कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका का ही ऐजेन्डा संचालित कर रहा था। डा. गुलाम नबी फई भी हेडली की तरह अमेरिकी ऐजेन्ट हैं। हकीकत यह है कि आईएसआई या किसी अन्य जांच ऐजेन्सियों की ही नहीं खुद पाक की भी इतनी हिम्मत नहीं है कि व

राजधानी गैरसैंण व मुजफरनगर काण्ड के दोषियों को दण्डित करने के लिए नया जांच आयोग बनाने के लिए तैयार हो रही है कांग्रेस

राजधानी गैरसैंण व मुजफरनगर काण्ड के दोषियों को दण्डित करने के लिए नया जांच आयोग बनाने के लिए तैयार हो रही है कांग्रेस / उत्तराखण्ड राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने व मुजफरनगर काण्ड-9 4 के अभियुक्तों को दण्डित कराने के लिए एक नया जांच आयोग गठन करने की मांग के समर्थन मे ं मैंने आज 20 जुलाई 2011 को सांय सवा सात बजे उत्तराखण्ड राज्य गठन के शीर्ष नायक व वरिष्ठ सांसद सतपाल महाराज से उनके दिल्ली स्थित संसदीय निवास पर विशेष वार्ता की। सतपाल महाराज ने गैरसैंण राजधानी बनाने की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के अधिवेशन में गैरसैंण में विधानसभा का अविलम्ब विशेष अधिवेशन का प्रस्ताव रखा था जिसे अधिवेशन में ध्वनिमत से समर्थन किया गया। वहीं जब मैने सतपाल महाराज से मुजफरगनर काण्ड के अभियुक्तों को दण्डित करने के लिए गुजरात दंगों व 1984 के सिख दंगों के दोषियों को सजा दिलाने के तर्ज पर नये सिरे से नया जांच आयोग गठित करने की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस मुजफरनगर काण्ड को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नाजी अत्याचारों के समकक्ष रखते हुए उसके लिए तत्कालीन केन्द्र की राव व उप्र की मु

गद्दारों के काले कारनामों का इतिहास देश के विद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए

विदेशी हुक्मरानों के प्यादों, देशद्रोही ,गद्दारों व शहीदों के खिलाफ सरकारी गवाह बनकर शहीदों को सजा दिलाने वाले गद्दारों के काले कारनामों का इतिहास देश के विद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए ताकि देश का कोई सत्तालोलुप व सिरफिरा हुक्मरान ऐसे गद्दारों को सम्मानित करने की धृष्ठता करके देश के माथे पर कलंक लगाने का दुशा हस न कर सके। -देवसिंह रावत (अमर शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वा ले अंग्रेजों के टटृ बन कर गवाह बने सर शोभासिंह क ो सम्मानित करने की सरकार की मंशा पर टिप्पणी करते हुए )

अमेरिकीपरस्त हुक्मरानों ने बनाया भारत को आतंकियों की ऐशगाह

Image
अमेरिकीपरस्त हुक्मरानों ने बनाया भारत को आतंकियों की ऐशगाह/ -मुम्बई बम धमाकों के लिए मनमोहनसिंह इस्तीफा दें/ -इसी पखवाडे मुम्बई में हुए आतंकी हमले ने एक बार देश की जनता को सोचने के लिए विवश कर दिया कि क्यों आतंकी बार बार भारत में आतंकी हमला करने में सफल हो रहे हैं और अमेरिका में एक बार हमला करने के बाद क्यों तमाम नापाक कोशिश करने के बाबजूद व तमाम गीदड सी धमकियों देने के बाबजूद आतंकी अमेरिका पर हमला करने में सफल नहीं हो पा रहे है। क्यों इसी प्रकार की तमाम कोशिशों के बाबजूद इस्राइल ही नहीं चीन में भी आतंक फेलाने में तथाकथित जैहादी आतंकी सफल नहीं हुए। क्यों रूस में ये आतंकी मुंह की खा रहे है। परन्तु भारत में आतंक दिन प्रतिदिन ऐसा विकराल रूप ग्रहण कर रहा है। दिन प्रतिदिन आतंक का शिकंजा अपने आगोश में और मजबूती से जकड़ रहा है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि भारतीय हुक्मरान व राजनेता ही नहीं प्रबुद्व लोग भी इस मुद्दे पर जिस संकीर्ण नजरियें से सोच रहे हैं और इस सबसे खतरनाक समस्या को निहित स्वार्थों में उलझ कर उपेक्षा कर रहे हैं यह देश की एकता व अखण्डता के लिए हर पल और अधिक खतरनाक

-मनमोहन से बेहतर प्रधानमंत्री होते टाटा

Image
-मनमोहन से बेहतर प्रधानमंत्री होते टाटा/ -टाटा का चमत्कार 32 हजार रू. में घर/ - टाटा को ही सौंपे सरकार इंदिरा आवास बनाने की योजना/ मेरे मन मैं एक विचार आया कि अगर मनमोहन सिंह की बजाय सोनिया गांधी टाटा को देश का प्रधानमंत्री बनाते तो देश का इतना शर्मनाक हालत नहीं होती। देश में इतना भ्रष्टाचार व अंधेरगर्दी नहीं होती। इतना आतंकवाद नहीं होता । कर्मचारियों में इतनी कामचोरी नहीं होती। देश में हड़ताल व असंतोष की ज्वाला नहीं देखने को मिलती। देश म ें कहीं पर मिलावट का दैत्य लोगों के जीवन से खिलवाड ़ करने का काम तो कम से कम नहीं करता। भई मेरे मन मैं ये विचार यकायक क्रांेधा जब मैने कि टाटा ने गरीबों के लिए 32 हजार रूपये में मकान ब नाने की योजना बनायी है। हालांकि इससे पहले टाटा ने एक लाख में कार बनाने का चमत्कार कर कई गरीब लोगों की कार रखने की हसरत पूरी की। परनतु उसने मुझे इतना उत्साहित नहीं हुआ । जिस देश में आम लोगों के सर पर छत न हो, खाने के लिए दो वक्त का अन्न ना हो वहां पर कार रखने की बात सोचना भी मेरे जैसे आदमी के सोच यानी कल्पना से बाहर की बात है । पर अब मेने सुना की टाटा गरीब

-महान गायक नरेन्द्र नेगी व भाजपा नेता जनरल रावत के भ्रष्टाचार के खिलाफ कूदने से प्रदेश की राजनीति में भूचाल

उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचारी निशंक सरकार के खिलाफ खुल जंग का ऐलान --महान गायक नरेन्द्र नेगी व भाजपा नेता जनरल रावत के भ्रष्टाचार के खिलाफ कूदने से प्रदेश की राजनीति में भूचाल भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में मीडिया की शर्मनाक चुप्पी से जनता में मीडिया भी बेनकाब देहरादून(प्याउ)। उत्तराखण्ड में निशंक सरकार के आकंठ भ्रष्टाचारों से त्रस्त्र उत्तराखण्ड की ंजनता को उस समय सुखद आशा की किरण दिखाई दी जब 17जुलाई 2012 को देहरादून में उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार से बचाने के िलए ‘ प्रदेश के अग्रणी लोकगायक नरेन्द्रसिंह नेगी, भाजपा नेता जनरल टीपीएस रावत, जनकवि अतुल शर्मा,सहित अग्रणी प्रबुध जनों ने संयुक्त रूप से खुले अभियान चलाने का संकल्प लिया। प्रदेश की जनता को उस समय हैरानी हुई कि प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाली इस प्रखर खबर को प्रदेश के अधिकांश मीडिया ने पूरी तरह से नजरांदाज कर दिया । इससे साफ हो गया कि प्रदेश में मीडिया जनहितों के साथ नहीं अपितु अपने निहित स्वार्थ के साथ है। इससे लोगों की यह धारणा और मजबूत हो गयी कि यहां का मीडिया सहित पूरा तंत्र आज जनता के साथ नहीं अपितु अपने नि

उत्तराखण्ड जमीन की खुली लूट की रक्षा एकजूट हों उत्तराखण्डी

उत्तराखण्ड जमीन की खुली लूट की रक्षा एकजूट हों उत्तराखण्डी/ राजधानी गैरसैंण बनाने व मुजफरनगर काण्ड के अभियुक्तों को सजा दिलाने का लिया संकल्प/ राज्य गठन जनांदोलनकारियों को केन्द्रीय मंत्री रावत ने किया सम्मानित/ नई दिल्ली( प्याउ)। उत्तराखण्ड के हितों की रक्षा के लिए यदि उत्तराखण्डी ईमानदारी से करना चाहते हैं तो उन्हें दलगत राजनीति से उपर उठ कर प्रदेश की जमीनों को बेचने पर उतारू सरकारों पर अंकुश लगाना होगा। यह खुला आवाहन कांग्रेस के केन्द्रीय महासचिव व उत्तराखण्ड प्रभारी चैधरी बीरेन्द्रसिंह ने किया। वहीं आंदोलनकारियों ने गैरसैंण राजधानी बनाने व मुजफरनगर काण्ड के दोषियों को हर हाल में सजा दिलाने का संकल्प लिया। श्री सिंह ने दलगत राजनीति को दरकिनारे छोड़ते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि अगर प्रदेश के लोगों ने अपने जमीनों को बचाने के लिए एकजूटता नहीं दिखायी तो एक दिन उत्तराखण्ड के भविष्य पर पूरी तरह ग्रहण लग जायेगा।’ कांग्रेसी महासचिव ने कहा कि आज जरूरत है प्रदेश गठन के बाद जो प्रदेश की जम

गुरू पूर्णिमा को शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का भव्य वंदन

Image
गुरू पूर्णिमा को शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का भव्य वंदन आदिशंकराचार्य जी महाराज के पथ पर चल कर्र गोरक्षा व सनातन मर्यादाआ ें के लिए मठों की चार दिवारी से निकल कर ताउम्र सड़क पर उतर कर भी संघर्ष करने वाले देश के एकमात्र शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का हजारों भक्तों ने शुक्रवार 15 जुलाई 2011 गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर 7 शंकराचार्य मार्ग सिविल लाइन दिल्ली में भव्य अभिनन्दन व पूजन किया । भारी वर्षा के बाबजूद हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलम्बियो ंने शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भव्य प ूजन वंदन किया। इस अवसर पर यूपी ए सरकार की चियरमेन व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के निजी सहायक माधव के अलावा अनैक प्रबुध जनों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में सैकड़ों की संख्या में साधु संतों व भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर शंकराचार्य के परम भक्त प्रेमचंद गुप्ता व उनके सुपुत्र पराग गुप्ता जो मानसी मोटर्स प्रामा ेटर्स प्रा.लिमिटेड़ ने शंकराचार्य के भक्तों के लिए विश ेष भ ण्डारे व गुरू पूर्णिमा पूजन की पूरी व्यवस्था की। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर जहा ं

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी जगमोहन रावत को पत्नी शोक

उत्तराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन के प्रमुख संगठन ‘उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ आंदोलनकारी जगमोहन सिंह रावत की धर्मपत्नी का 12 जुलाई को सांय 7 बजे निधन हो गया। युवा अवस्था में ही लम्बी बीमारी के बाद उनके निधन से उनके परिजन मर्माहित है। शोकाकुल परिवार में उनके एक बेटा व एक बेटी है जो दिल्ली के रामकृष्ण पुरम में निवास करते है। दिवंगत श्रीमती रावत का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में किया गया। इस अवसर पर उनके परिजनों, मित्रों व सम्बंधियों के अलावा बड़ी संख्या में राज्य गठन आंदोल नकारियों उनकी अंतिम यात्रा में सम्मलित हुए। इसमें सम्मलित होने वालों में राज्य गठन के प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देवसिंह रावत,, खुशहाल सिंह बिष्ट, जगदीश भट्ट, देशबंधु बिष्ट, रवीन्द्र बत्र्वाल, सतेन्द्र रावत व सूरत सिंह राणा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जगमोहन सिंह रावत के विशेष सहयोगी व राष्ट्रीय जनांदोलनों के समन्वयक भूपेन्द्र रावत, डा रवि, पत्रकार दाताराम चमोली, व इन्द्रचंद रजवार,, हुक्मसिंह कण्डारी आदि भी सम्मलित थे।

-देश को अब माफ करें मनमोहन

Image
-देश को अब माफ करें मनमोहन/ -देश के लिए आत्मघाति साबित हो रहे हैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह / राहुल गांधी की किसान महा पंचायत की सफलता के बाद इस सप्ताह देश की जनता को आशा थी कि कांग्रेस आलाकमान देश के हितों पर अपने निकम्मेपन से ग्रहण लगा चूके मनमोहन सिंह को देश की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने का विवेकपूर्ण व साहसिक निर्णय लेगी। परन्तु देश की जनता के विश्वास को उस समय गहरा धक्का लगा जब सोनिया गांधी ने देश को पतन के गर्त में धकेल रहे मनमोहन सिंह को बनाये रखने का आत्मघाति निर्णय ले कर केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में नये विस्तार की मंजूरी दे दी। केन्द्रीय मंत्रीमण्डल के विस्तार को होता देख कर लोगों को ऐसा लगा कि मानो सोनिया गांधी मनमोहन सिंह को बनाये रख कर देशवासियों के गहरे जख्मों में नमक छिड़ने का काम जानबुझ कर रही है। देश की जनता आज मनमोहन सिंह के नक्कारेपन्न से जहां एक तरफ बेलगांम मंहगाई से त्रस्त है वहीं देश को तबाह कर रहे भ्रष्टाचार से भी मर्माहित है। इससे अधिक शर्मनाक बात दूसरी क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रीमण्डल के कई साथी, समर्

-देश को अब माफ करें मनमोहन

Image

अगली शताब्दी में विश्व में फेहरायेगा भारतीयता का परचम

अगली शताब्दी में विश्व में फेहरायेगा भारतीयता का परचम भले ही हिन्दूवादी लोग भारत में ईसायत व मुसलिम धर्मान्तरण को लेकर काफी चिंतित हैं। परन्तु आने वाली शता ब्दी यानी 22 वीं शताब्दी पूरे विश्व में हिन्दू धर्म की होगी। भले ही भारत में हिन्दू धर्म के ठेकेदार बने मठाधीश जातिवादी धृर्णित मानसिकता व भगवान को अपने स्वार्थपूति का मोहरा बना कर रखने के कारण आज भी भारत में आम जनमानस हिन्दू धर्म की तरफ मुंह फेरता नजर आता हो या देश की सरकारे विश्व के इस सबसे प ्राचीन भारतीय संस्कृति को दफन करने का आत्मघाति शिक्षा का षडयंत्र करके भारत की संतति को भारतीय मूल्यों से हटा कर पश्चिमी मूल्यों का गुलाम बना रही हो। परन्तु इसके बाबजूद आने वाले शताब्दी भारतीय सनातन संस्कृति की है जो जड़ चेतन में परमात्मा के सबसे बडे समाजवादी कालजयी उदघोष से युगों से पूरे विश्व का पथ प्रर्दशन कर रही है। विश्व में संचार क्रांति और वैज्ञानिक क्रांति के कारण पश्चिमी देशों के प्रबुद्व लोगों को अपने जीवन व जिज्ञाशा के तमाम प्रश्नों का समाधान न तो ईसायत में मिल रहा है व नहीं इसका समाधान मुसलिम धर्म सहित अन्य किसी प्रमुख धर्मो

देश की जनता रोती है

देश की जनता रोती है श्रीराम, राष्ट्र, जन, भाषादि मुद्दे भूले, भूले भारत माॅं की शान, सत्तासीन होते ही इनको रहा केवल कुर्सी व अपना ही ध्यान देश की जनता रोती रही, मंहगाई, भ्रष्टाचार से हो कर त्रस्त अमेरिका की जय करते रहे मनमोहन हो या संघ प्रिय अटल अमेरिका पाक के आतंकी रौंदते रहे संसद, मुम्बई सहित देश अटल मनमोहन बढ़ाते रहे अमेरिका पाक से दोस्ती की पींग।। देवसिंह रावत www.rawatdevsingh.blogspot.com

मुजफरनगर काण्ड के दोषियों को सजा दिलाने व राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए कांग्रेस पर बढ़ा दवाब

मुजफरनगर काण्ड के दोषियों को सजा दिलाने व राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए कांग्रेस पर बढ़ा दवाब/ केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत के आवास पर उत्तराखण्डी पत्रकारों के भोज में कांग्रेस प्रभारी चैधरी वीरेन्द्र के सम्मुख प्रखरता से उठा मामला/ नई दिल्ली( प्याउ)। नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर दिल्ली में रहने वाले उत्तराखण्ड के पत्रकारों के लिए 8 जुलाई की रात 8 बजे आयोजित एक विशेष भोज में कांग्रेस के केन्द्रीय महासचिव व उत्तराखण्ड प्रभारी चै. वीरेन्द्रसिंह व मुजफरनगर काण्ड-94 के दोषियों को सजा दिलाने व प्रदेश की स्थाई राजधानी गैरसैण बनाने की मांग प्रमुखता से उठी। इस मांग को उठाते हुए उत्तराखण्ड राज्य गठन के अग्रणी आंदोलनकारी व प्यारा उत्तराखण्ड के पत्रकार देवसिंह रावत ने कांग्रेस प्रभारी चैधरी वीरेन्द्रसिंह का ध्यान आकृष्ठ करते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस मानवता व न्याय की रक्षा के नाम पर गुजरात दंगों के दोषियों को सजा दिलाने व 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जांच आयोग गठित कर रही है परन्तु अफसोस है कि देशभक्त उत्तराखण्डियों के साथ मुजफरनगर

भ्रश्टाचार के मामले में 18 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय के कटघरे में निषंक सरकार

भ्रश्टाचार के मामले में 18 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय के कटघरे में निषंक सरकार/ सैकड़ों करोड़ रूपये के स्टर्जिया भूमि घोटाले में पूरी तरह से आकंठ फंसी उत्तराखण्ड भाजपा की निषंक सरकार को भले ही देष की मीडिया, भाजपा-संघ व कांग्रेस के षर्मनाक निहित स्वार्थी गठजोड़ के कारण षर्मनाक संरक्षण मिला हुआ है परन्तु इस मामले में मुख्यमंत्री निषंक व उनकी सरकार सर्वोच्च न्यायालय में कटघरे में खड़ी है। इस मामले को हाईकोर्ट से सर्वोच्च न्यायालय में उत्तराखण्ड की निषंक सरकार को पूरी तरफ से बेनकाब करने वाले, उत्तराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन के लिए संसद की चैखट जंतर मंतर पर निरंतर 6 साल तक धरना प्रदर्षन करने अग्रणी संगठ न, उत्तराखण्ड जनता संघर्श मोर्चा की तरफ से गुहार लगाने वाले सर्वोच्च न्यायालय के प्रख्यात अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने बताया कि 18 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की सुनवायी होगी। इस वाद पर न केवल प्रदेष की आम जनता का अपितु भाजपा व कांग्रेस सहित तमाम सियासी दलों की नजर गड़ी हुई है।

every moment is birth and every moment is death

today is neither my nor my body birthday . i am happy to see my friends wish their heartly precious moments of life to share with my memorable moments . but sorry to all friends to tell u one secret that i never celebrate my birthday as yet. neither i know when i come in this universe into this body. this is neither my nor this body birthday. I am neither body nor name, I am only kind of god. i thanks god who give me a precious chance to share with all my dearest innocent friends this way.yes i am happy, i know every moment is birth and every moment is death. i know our life is countable breathe. i am happy u share yr love this way with me. jai shri krishna.

तेलांगना न बना कर लोकशाही का गला घोंट रहे हैं हुक्मरान

तेलांगना न बना कर लोकशाही का गला घोंट रहे हैं हुक्मरान हैदराबाद(प्याउ)। दशकों से चल रही तेलांगना राज्य की सर्वसम्मत मांग को स्वीकार न कर सरक ार ने देश की लोकशाही का एक प्रकार से गला ही घोंट दिया । यह केवल वर्तमान सरकार का गुनाह नहीं अपितु अब तक की तमाम सरकारों ने इस जनसमर्थित मांग को नकार कर देश की लोकशाही का एक प्रकार से अहित ही किया । इस कारण प्रदेश में कई हजार करोड़ व जानमाल का नुकसान आंदोलनों से हो चूका है। सरकार की इसी हटघर्मिता से आहत हो कर तेलांगना क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी सांसदों व विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इससे यह मामला फिर देश के आम जनता के मानसपटल पर छा गया है। पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। अब तक राज्य के कुल 73 विधायकों व 10 सांसदों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं। सरकार ने कहा है कि पृथक राज्य के मसले पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। इस बीच, तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति ने मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र में 48 घंटे के बंद किया । अलग तेलंगाना राज्य के लिए विधेयक मानसून सत्र में ही लाने की मांग

smile and enjoy every moment of this precious life

u have not learn from book, first of all u should learn yr self. see what u have , earn or gain in yr life , its these all are yr own affords or achievement. see which body u have that is not yr creation, in which wind you breathe to live that is not yr creation in which earth u stay that is n ot yr creation in which sun or rain u enjoy or live that is not yr creation even which name u take that is not yr th at all are gift of god see how kind he and how lovely way he give u different happiness and how wonder universe he provide u to live . why bost and why cry, enjoy happiness and kind of god which he has been providing u without taking any thing else. smile and enjoy every moment of this precious life.

चुनाव से पहले फिर एक होगा उक्राद

Image
चुनाव से पहले फिर एक होगा उक्राद देहरादून(प्याउ)। विधानसभा चुनाव से पहले उक्रांद के दोनों गुटों में फिर एका होने की उम्मीद केवल पार्टी के कार्यकत्र्ता ही नहीं अपितु ंप्रदेश के राजनीति की नब्ज को जानने वाले लोग भी कर रहे है। लोगों की यह उम्मीद मात्र हवाई नहीं है। इससे पहले भी उक्रांद के ये दोनों गुट कई बार बिखर कर फिर एक हुए थे। हालांकि मुन्नासिंह चैहान द्वारा ऐरी गुट की बातचीत व दिवाकर गुट के साथ खंडूडी की बातचीत से भले ही ऐसा लगे कि दोनों गुट दूर हो गये है। परन्तु दोनों दलों के भले ही कभी दिल ना भी जुडे रहे परन्तु दोनों के सांझे सपने के कारण दोनों को कुछ दिनों दूर रहने के बाद एक होने को मजबूर होना पड़ा। गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड के एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल उत्तराखंड क्रांति दल के दोनों धड़ों की नजर चुनाव चिन्ह पर टिकी हुई है। चुनाव चिन्ह की यह लड़ाई इस समय भारत निर्वाचन आयोग में लड़ी जा रही है। गौरतलब है कि पहली जनवरी 2011 से उत्तराखंड क्रांति दल के बीच विभाजन की रेखा खिंचनी शुरू हुई थी। राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने के साथ ही पार्टी के अध्यक्

निशंक के मुख्यमंत्री रहते नहीं बचापायेंगे भाजपा को राजनाथ

Image
निशंक के मुख्यमंत्री रहते नहीं बचापायेंगे भाजपा को राजनाथ भले ही भाजपा आलाकमान व उत्तराखण्ड प्रदेश के भाजपा के सत्तालोलुप नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की कमान सौंपे जाने से प्रदेश में निशंक कुशासन के कारण डुबती हुई नौका को पार लगाने की आश में फूले नहीं समा रहे हों परन्तु हकीकत यह है उत्तराखण्ड की स्वाभिमानी जनता किसी भी हालत में अब निशंक के कुशासन को शर्मनाक संरक्षण देने वाली भाजपा को एक पल के लिए बर्दास्त करने के लिए तैयार नहीं है। जिस प्रकार लोकसभा चुनाव के समय उत्तराखण्ड की महान जनता ने लोकशाही का रौद रहे भुवनचंद खंडूडी को भाजपा के अधिकांश विधायकों के विरोध के बाबजूद थोपने की धृष्ठता के कारण प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से प्रदेश से लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया ही कर दिया था। जनता के इस करारे सबक से भी नहीं लगता है भाजपा ने जरा सी भी सीख ली हो। उसके बाद भाजपा ने अपनी भूल को सुधारने की बजाय प्रदेश में जातिवाद व क्षेत्रवाद की घिनौना हथकण्डा अपनाते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ व साफ छवि के भगतसिंह कोश्यारी, केदारसिंह फोनिया व मोहनसिं

जो रोशन करते थे जमाने को

जो रोशन करते थे जमाने को चोट खा कर भी दीवाने हार नहीं मानते हैं, वो प्यार की दरिया में ही फिर कूद जाते हैं। उनको पाने या खोने का गम नहीं होता कभी, बस इक लौ दिल में वो सदा जलाये रखते हैं।। जख्म दिल के ना तुम कुरेदों साथी इतना, ये जख्म, दिल में अब नासूर बन चूके हैं। रहने दो इक अहसास उन लम्हों का, जो रोशन करते थे कभी जमाने को।। -देवसिंह रावत