उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी जगमोहन रावत को पत्नी शोक

उत्तराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन के प्रमुख संगठन ‘उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ आंदोलनकारी जगमोहन सिंह रावत की धर्मपत्नी का 12 जुलाई को सांय 7 बजे निधन हो गया। युवा अवस्था में ही लम्बी बीमारी के बाद उनके निधन से उनके परिजन मर्माहित है। शोकाकुल परिवार में उनके एक बेटा व एक बेटी है जो दिल्ली के रामकृष्ण पुरम में निवास करते है। दिवंगत श्रीमती रावत का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में किया गया। इस अवसर पर उनके परिजनों, मित्रों व सम्बंधियों के अलावा बड़ी संख्या में राज्य गठन आंदोल नकारियों उनकी अंतिम यात्रा में सम्मलित हुए। इसमें सम्मलित होने वालों में राज्य गठन के प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देवसिंह रावत,, खुशहाल सिंह बिष्ट, जगदीश भट्ट, देशबंधु बिष्ट, रवीन्द्र बत्र्वाल, सतेन्द्र रावत व सूरत सिंह राणा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जगमोहन सिंह रावत के विशेष सहयोगी व राष्ट्रीय जनांदोलनों के समन्वयक भूपेन्द्र रावत, डा रवि, पत्रकार दाताराम चमोली, व इन्द्रचंद रजवार,, हुक्मसिंह कण्डारी आदि भी सम्मलित थे।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो