गुरू पूर्णिमा को शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का भव्य वंदन

गुरू पूर्णिमा को शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का भव्य वंदन


आदिशंकराचार्य जी महाराज के पथ पर चल कर्र गोरक्षा व सनातन मर्यादाआ ें के लिए मठों की चार दिवारी से निकल कर ताउम्र सड़क पर उतर कर भी संघर्ष करने वाले देश के एकमात्र शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का हजारों भक्तों ने शुक्रवार 15 जुलाई 2011 गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर 7 शंकराचार्य मार्ग सिविल लाइन दिल्ली में भव्य अभिनन्दन व पूजन किया । भारी वर्षा के बाबजूद हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलम्बियो ंने शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज का गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भव्य प ूजन वंदन किया। इस अवसर पर यूपी ए सरकार की चियरमेन व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के निजी सहायक माधव के अलावा अनैक प्रबुध जनों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में सैकड़ों की संख्या में साधु संतों व भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर शंकराचार्य के परम भक्त प्रेमचंद गुप्ता व उनके सुपुत्र पराग गुप्ता जो मानसी मोटर्स प्रामा ेटर्स प्रा.लिमिटेड़ ने शंकराचार्य के भक्तों के लिए विश ेष भ ण्डारे व गुरू पूर्णिमा पूजन की पूरी व्यवस्था की। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर जहा ं भक्तों ने शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज ने पूजन किया। वहीं भक्तों ने माधवाश्रम जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी परमानन्द तीर्थ जी महाराज से भी आशीष ली। गौरतलब है कि स्वामी परमानन्द जी महाराज गत 21 साल से जहां मौन वर्त धारण किये हैं वहीं ेे वे अन्न क ो त्याग कर केवल फलाहार ही करते है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र बिष्ट, एकता मशाल के मालिक आनन्द प्रकाश बंशल, उत्तराखण्ड कांग्रेस के महासचिव वीर ेन्द्र बिष्ट, प्यारा उत्त्राखण्ड के सम्पादक देवसिंह रावत, शिव प्रसाद पुरोहित, आशीष वशिष्ट, समाजसेवी दीन दयाल, जगदीश भट्ट,
प्रकाश बिष्ट आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

पतंजलि के संत रामदेव तुने कर दिया कमाल