गद्दारों के काले कारनामों का इतिहास देश के विद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए
विदेशी हुक्मरानों के प्यादों, देशद्रोही ,गद्दारों व शहीदों के खिलाफ सरकारी गवाह बनकर शहीदों को सजा दिलाने वाले गद्दारों के काले कारनामों का इतिहास देश के विद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए ताकि देश का कोई सत्तालोलुप व सिरफिरा हुक्मरान ऐसे गद्दारों को सम्मानित करने की धृष्ठता करके देश के माथे पर कलंक लगाने का दुशा हस न कर सके। -देवसिंह रावत
(अमर शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वा ले अंग्रेजों के टटृ बन कर गवाह बने सर शोभासिंह क ो सम्मानित करने की सरकार की मंशा पर टिप्पणी करते हुए )
(अमर शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वा ले अंग्रेजों के टटृ बन कर गवाह बने सर शोभासिंह क ो सम्मानित करने की सरकार की मंशा पर टिप्पणी करते हुए )
बहुत खूब।
ReplyDeleteलिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
आपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।