सच्चे सुख के साथी श्रीकृष्ण
सच्चे सुख के साथी श्रीकृष्ण
जीतने बाले को हंसते देखा, हारने वाले को भी रोते
हार जीत से उपर उठ कर कर्म करे जो होता है यति
श्रीकृष्ण की सीख मान जो करे जीवन में सम व्यवहार
हार जीत को स्वप्न मान कर बने कृष्ण चरण अनुरागी;
जपो हर पल श्री राधे कृष्ण वो ही सचे सुख के साथी
हरि छोड़कर जो रखे जग से आशा वो होगा दुखभागी
(देवसिंह रावत 2 अप्रैल 2011 पोने बारह बजे भारत के विश्व कप विजय होने पर)
Comments
Post a Comment