उत्तराखण्ड से भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारंभ करे अण्णा हजारे
उत्तराखण्ड से भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारंभ करे अण्णा हजारे
विश्व संस्कृति की पावन गंगोत्री व पतित पावनी गंगा-यमुना की पावन अवतरण धरती उत्तराखण्ड की पोने दौ करोड़ जनता आधुनिक गांधी अण्णा हजारे से पुरजोर अपील करते हैं कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारंभ भ्रष्टाचार से आकण्ठ मर्माहित उत्तराखण्ड से करके जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति प्रदान करे। क्योंकि यहां भाजपा-संघ का आला नेतृत्व के शर्मनाक संरक्षण से ही सत्तासीन प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार पर जिस प्रकार से देश की अग्रणी मीडिया, पक्ष विपक्ष सहित पूरा तंत्र ही नपुंसकों की तरह मूक है।
Comments
Post a Comment