लो बन ही गया लोकपाल अण्णा व सोनिया को बधाई

लो बन ही गया लोकपाल      अण्णा व सोनिया को बधाई
देश को तबाह कर रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लाने के लिए ‘जनलोकपाल कानून बनाने की मांग को लेकर ’व्यापक जनांदोलन चलाने वाले अण्णा हजारे व सप्रंग सरकार की मुखिया सोनिया गांधी की पहल पर बनाये गये लोकपाल बिल को संसद द्वारा 27 दिसम्बर की मध्य रात्रि में पारित करने पर हार्दिक बधाई। भले ही अण्णा का जनलोकपाल व सरकार द्वारा बनाये गये लोकपाल में कई खामियां है परन्तु देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए इस दिशा में लोकपाल कानून बनाने की पहल करने का स्वागत। आशा हे कि देश की संसद जो इस कानून को बनाने के लिए रात बारह बजे तक निरंतर चलती रही, इसी प्रकार देश के हितों के लिए भविष्य में भी इस कानून में एनजीओ और मीडिया सहित तमाम उन संस्थानों को भी जोड कर इसे और प्रभावी बनायेगी जिससे देश को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। इस लोकपाल को संवेधानिक दर्जा देने की राहुल गांधी की पहल पर जिस ढ़ग से भाजपा ने विरोध किया उससे साफ हो गया कि भाजपा का देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए कितनी तैयार है। भाजपा को देश के हित में दलीय स्वार्थो से उपर उठ कर इस लोकपाल को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए । अब सरकार की इस पहल को ध्यान रखते हुए अण्णा हजारे को अपना अनशन समाप्त कर सरकार को अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए प्रेरणा देने का काम करना चाहिए।

Comments

  1. lokshabha has passed lokpal but
    Rajya sabha could not its, so its still to pass. Govt has no sufficient number so its could not pass. its still wait to pass when its depend govt way to handle

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पतंजलि के संत रामदेव तुने कर दिया कमाल