सारे जहां से अच्छा फिर भी गा रहे हैं।

सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ताॅं हमारा
कभी चंगैजों ने लुटा, लुटा फिरंगियों ने
अब आजादी नाम पर काले अंग्रेजों ने
  लुटते रहे सदा हम, फिर भी गाते रहे तराना
 लुटेरों के आगे फिर भी हम गाते रहे तराना
जय हे, कह कर भी भारत की शान मिटाते
भारत को मिटा कर इंडिया बना रहे हम
फिरंगी जुबान को ताज पहना रहे हम,
भारत को मिटाने वालो को गले लगा रहे हैं
सारे जहां से अच्छा फिर भी गा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो