जय बजरंग बली हनुमान
जय बजरंग बली हनुमान, हे राम भक्त श्रीकृपा निधान
आज पुकार रहे हैं तुमको आओ अजंनी पुत्र हनुमान
रावण से बदतर बने हुए है जग के सत्तांध हुक्मरान
जाति धर्म व स्वार्थ के अंधे, लूट मार ही इनका इमान
मंहगाई व भ्रष्टाचार बढाये देश लूट व्यभिचार फेलाये
सुनलो दीन दुखियों की पुकार है बंजरंगीबली हनुमान
आओ दुष्टों को सबक सिखाओ, लंका फिर से ढाह दो
आतंक से अब मुक्ति दिला दा,े है बजरंगबली हनुमान
राम कृष्ण के तुम्ही प्यारे दीन दुखियों को सदा सहारे
अब तो प्रकट हो बीर बजरंगी माता अंजना के लाल
जय बजरंग बली हनुमान, हे राम भक्त श्रीकृपा निधान
आज पुकार रहे हैं तुमको आओ अजंनी पुत्र हनुमान
Comments
Post a Comment