भारी हिमपात व हिमखण्डों  टूटने से बदरीनाथ धाम में भारी तबाही 


गोपेश्वर(प्याउ)। भारी हिमपात होने व हिमखण्डों के गिरने के कारण हिन्दू धर्म के सर्वोच्च धाम  बदरीनाथ धाम में भारी नुकसान होने की खबर है। बदरीनाथ मंदिर समिति के सुत्रों के अनुसार इस हिमखण्ड के गिरने से जहां बहुत ही चमत्कारिक ढ़ग से भगवान श्री बदरीनाथ धाम मंदिर को नुकसान तो नहीं हुआ परन्तु उससे आपस पास के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। कुछ समय पहले जहां देवरा बाबा काली कमली धर्मशाला भी हिमखण्डों से पहले भी काफी नुकसान झेल चूकी थी। वहीं अब हुई भारी वर्फवारी व हिमखण्डों के गिरने से पुराने बाजार की अधिसंख्यक दुकाने व उनका सामान अलकनंदा में लीन हो गये है। ब्रह्मकपाल क्षेत्र के टीन के खोखे भी इसकी चपेट में तबाह हो गयी है। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के नेतृत्व में मंदिर समिति के कर्मचारियों के एक दल ने बदरीनाथ क्षेत्र का निरीक्षण करके इस तबाही की जानकारी दी। गौरतलब है कि इन दिनों मोसम में हो रहे अप्रत्याशित बदलाव के कारण हिमालयी क्षेत्रों में भारी वर्फवारी हो रही है। इसके कारण जहां चीन, तिब्बत, भारत सहित हिमालय से सटे देशों मौसम में बदलाव आ रहा है। इस परिवर्तन से लोग आशंकित है। क्योंकि लोगों में यह विश्वास है कि कभी नर व नारायण पर्वतों से होने वाली इसी प्रकार की तबाही से भविष्य बदरी में भगवान बदरीनाथ के प्रकट होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा