कांग्रेस की लुटिया डूबोने के लिए काफी है मनमोहन का 9 सिलेंडर का तुगलकी फरमान 


जनता की नजरों में पूरी तरह बदरंग हो चूकी  मनमोहन सिंह सरकार का एक फेसला जो कांग्रेस के लिए आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे आत्मघाती साबित होगा वह है साल में गैस के 12 सिलेण्डर के बजाय 9 सिलेण्डर करने का तुगलकी फरमान है।   इस निर्णय से पूरे देश में सरकार की भारी किरकिरी हुई। मनमोहन सरकार का यह फेसला सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रति लोगों के दिलों में गहरा आक्रोश है। इसका खमियाजा कांग्रेस को न केवल आगामी लोकसभा चुनाव में चूकाना होगा अपितु उसे इस का दण्ड विधानसभा चुनावों में भी भुगतना पड रहा है। कांग्रेसी आम कार्यकत्र्ता ही नहीं बडे नेताओं के गले भी सरकार की यह योजना आत्मघाती सी लग कर गले से नीचे नहीं उतर रही है। इसी को भांपते हुए इस योजना में सुधार करके साल में 12 सिलेण्डर एक परिवार को करने के बजाय 9 करना और अब अपनी नाक ऊंची रखने के लिए सब्सिडी को धारकों के खातों में जमा करने का लम्बा माध्यम बना कर सरकार ने अपने दल कांग्रेस की जडों में जहां मट्ठा डाल दिया है वहीं आम लोगों को बेवजह परेशानी के गर्त में धकेल दिया है। इस 9 सिलेण्डर के मानक से क्या इन कम्पनियों का घाटा पूरा हो गया या नहीं यह तो सरकार ही जाने परन्तु इस योजना से मनमोहन सिंह ने न केवल कांग्रेस की जड्डों में मट्ठा डाल दिया है अपितु आम लोगों का जीना ही दूश्वार कर दिया है। न जाने कांग्रेस आलाकमान की ऐसी कौन सी मजबूरी रही जो वह मनमोहन की जनविरोधी इस योजना को आंख बंद करके लागू करने में मनमोहन का साथ दे रही है।  देश व जनहितों से खिलवाड़ करने वाली सरकार की नादिरशाही व तुगलकी फरमानों को ढोने के लिए मजबूर नहीं हैं। सप्रंग सरकार आगामी 1अक्टूबर से 14 करोड़ एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में डालने की योजना का शुभारंभ होगा। एलपीजी सब्सिडी के अंतरण के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में होने के कारण इनके लिए बैंक खाते खोलने के साथ साथ इनको  आधार से जोड़ने की भी सरकार की मंशा है।  इस योजना के अन्तर्गत  हर उपभोक्ता को सालाना 4,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। प्रत्येक उपभोक्ता को सालाना सब्सिडी वाले 9 सिलेंडर मिलेंगे। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीदना पडेगा और जो सब्सिडी उसे मिल रही है वह सीधी उसके खाते में सरकार द्वारा जमा की जायेगी। जैसे दिल्ली में इस समय एक सिलेण्डर का बाजार मूल्य 901.50 रुपए प्रति सिलेंडर है जो सरकारी सब्सिडी के कारण 411 रूपये में मिलता है।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो