मोक्ष प्रदायनी पंचकोसी यात्रा में उमडे हजारों श्रद्धालु 

उत्तरकाशी (प्याउ)। उत्तरकाशी में 33 करोड़ देवी देवताओं के निवास माना जाने वाला वरूणावत पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने बड़ेथी चुंगी स्थित वारुणी भगीरथी संगम में स्नान कर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक कर किया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने अपने अपने गांवों में फलाहार के रूप में मारछा के लड्डू तथा आलू के गुटकों के साथ चाय श्रद्धालुओं को परोसा। इस पंचकोसी यात्रा के प्रमुख पड़ाव विमलेश्वर व शिखरेश्वर मंदिर के दर्शन के साथ साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनन्द श्रद्धालुओं की इस यात्रा को जीवंत बनाता है। पूरे यात्रा मार्ग पर स्थानीय पुलिस व आईटीबीपी के जवान मुस्तेदी से तैनात थे।  वरूणावत की इस पंचकोसी  यात्रा के बारे में ऐसा विश्वास है कि इसकी यात्रा करने से मनुष्य को जीवन मरण के बन्धन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करता है।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा