हीरासिंह राणा के मदमस्त गीत ‘ंमेरी नोली पराणा’ से सजी दिवाली मिलन समारोह
हीरासिंह राणा के मदमस्त गीत ‘ंमेरी नोली पराणा’ से सजी दिवाली मिलन समारोह
नई दिल्ली(प्याउ)। उत्तराखण्ड समाज के अग्रणी लोकगायक हीरासिंह राणा ने जैसे ही ‘मेरी नोली पराणा’ का अपना सुप्रसिद्व मदमस्त गीत गाया, तो उसने स्वरों में स्वर मिलाते हुए ‘दिल्ली के न्यू अशोक नगर में ‘डीपीएमआई’ में आयोजित उत्तराखण्डी दिवाली मिलन समारोह में पधारे समाज के अग्रणी लोग भी झूमने के लिए मजबूर हो गये। शनिवार 22 अक्टॅूबर की देर रात तक चली इस समारोह का आयोजन दिल्ली में उत्तराखण्डी समाज में तेजी से उभरते हुए समाजसेवी व ‘दिल्ली पेरामेडिकल एण्ड मनेजमेंट इस्टीटयूट’ के प्रबंध निदेशक डा. विनोद बछेती ने समारंोह में पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। समारोह में अल्मोड़ा पिथोरागढ़ के सांसद प्रदीप टम्टा, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीकृष्ण आर्य, भारत सरकार के विदेश व्यापार सेवा के सेवानिवृत उच्चाधिकारी, प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र केे प्रबंध सम्पादक व अग्रणी समाजसेवी महेश चन्द्रा, अग्रणी गीतकार हीरासिंह राणा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता दिवान सिंह नयाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरिपाल रावत, उत्तराखण्ड पत्रकार परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय, सचिव कैलाश धूलिया, उत्तराखण्ड आंदोलन के अग्रणी संगठन ‘उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देवसिंह रावत, महासचिव जगदीश भट्ट, पत्रकार व्योमेश जुगरान, चारू तिवारी, नीरज जोशी, वेद भदोला, रामप्रसाद ध्यानी, सतेन्द्र रावत, नन्दन बोरा, कांग्रेसी नेता बृजमोहन उप्रेती, म्यर उत्तराखण्ड के अध्यक्ष मोहन बिष्ट व महासचिव सुदर्शन रावत, अभाउ महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जयसिंह रावत व शिव प्रसाद मुण्डेपी, नोयडा से योगेन्द्र मंमगाई व भगवती प्रसाद रतूड़ी, गढ़वाल हितैषिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष मदन मोहन बुडाकोटी, उदय राम ढौडियाल, ंएडवोकेट संदीप शर्मा, व्यवसायी डीएस रावत, हेमंत पसबोला सहित अनैक प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थित थे। डीपीएमआई की तरफ से स्वागत समिति में वरिष्ट समाजसेवी व पत्रकार अनिल पंत, डीपीएमआई के समाचार पत्र मेडिकोज टाइम्स के सम्पादक इन्द्रचंद रजवार सहित अनैक सम्मानित पदाधिकारी जुटे हुए थे।
Comments
Post a Comment