मनमोहन ने निकला देश का दिवाला
भ्रष्टाचार, मंहगाई और कुशासन से
जिसने निकाला देश का दिवाला
उस अमेरिका के प्रिय मनमोहन से
अब देश को बचायेगा उपर वाला
कुशासन से छीना जिसने मुंह से निवाला
उस सोनिया भक्त मनमोहन से
बचाये मेरे भारत को उपर वाला
मरणासन भारत की जनता देख
कैसे दूू आप सबको बधाई
मनमोहन रूपि इस त्रासदी से
बचे मेरे सभी प्रिय देशवासी।।
-देवसिंह रावत-(22.10.2011)
Comments
Post a Comment