कोटद्वार में चुनावी भंवर में फंसे खंडूडी!

कोटद्वार में चुनावी भंवर में फंसे खंडूडी!/
खंडूडी को उबारने के लिए राजनाथ ने चलाया फिर मुख्यमंत्री बनाने का तुर्रा व खंडूडी  है जरूरी का दाव/

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री के लिए खंडूडी के नाम का ऐलान करके खुद ही अपना अलोकत्रांत्रिक चेहरा बेनकाब कर दिया है। पार्टी के अब तक के विज्ञापनों में भी जो प्रमुखता से प्रदेश के समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा रहा है कि खण्डूडी जरूरी है। इसी के साथ प्रदेश के प्रभारी व पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी ऐलान कर चूके हैं कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री खंडूडी ही होगें। भाजपा की उक्त घोषणा लोकशाही का अपमान के साथ हमारे संविधान का भी अपमान है जिसमें साफ कहा गया कि मुख्यमंत्री चुनाव के बाद पर्याप्त बहुमत हासिल करने वाले दल के विधायक निर्वाचित होने के बाद करेंगे। कुछ साल पहले तक भाजपा, पूर्व में कांग्रेस द्वारा किये जाने वाले इस प्रकार के कार्य को अलोकतांत्रिक बताती थी। वहीं जमीनी हकीकत यह है कि कोटद्वार विधानसभा सीट से जहां से खंडूडी विधायकी का चुनाव लड़ रहे है। वहां पर उनको कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह नेगी से मुकाबले में इस सर्दी में भी पसीना छूट रहा है। चुनाव में अपने विरोधी को 21 पाते हुए खंडूडी ने जहां कांग्रेस के कुछ असंतुष्टों को अपने पाले में लाने की कोशिश की परन्तु कड़ा मुकाबला देख कर भाजपा नेतृत्व भी परेशान है। इसी कारण  लगातार भाजपा खंडूडी पर फोकस करने वाले विज्ञापन निकाल कर किसी तरह से अपनी लाज बचाने का प्रयास कर रही है। कोटद्वार में खंडूडी की डगर कठिन देख कर ही खंडूडी को उबारने के लिए रणनीति के तहत राजनाथ सिंह को भी खंडूडी को अगर भाजपा फिर से प्रदेश में सत्तासीन होती है तो मुख्यमंत्री बनाया जायेगा की घोषणा करनी पड़ी। इंटरनेट पर गढ़वाल कुमाऊ  पीपल फ्रंट ने भी भाजपा के ‘खंडूडी है जरूरी......वाले विज्ञापन पर गहरा कटाक्ष करते हुए टिप्पणी की कि खंडूडी के साथ प्रदेश को निशंग-सारंगी -उमेश फ्री....’।  परन्तु मात्र अखबारी बयानबाजी से जमीनी हकीकत नहीं बदली जा सकती। प्रदेश की जनता को मालुम है कि ईमानदारी का मुखोटा पहने वाली भाजपा सरकार में खंडूडी -निशंक-उमेश-सारंगी की जुगलबंदी से प्रदेश में कितना सुशासन व भ्रष्टाचार मिटा। वेसे भी खंडूडी की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश की पांचों लोकसभाई सीट पर से भाजपा का पूरी तरह सफाया हो गया। वे कितने लोकप्रिय है कि उनको अपने विधायकी सीट धूमाकोट जो अब लैन्सीडान के नाम से जानी जा रही है वहां से चुनाव मैदान में उतरने का कांग्रेसी नेता हरक सिंह की तरह ही साहस न जुटा कर भाग खडे हुये। भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा लैन्सीडान सीट से भाग खडे होने पर यहां से भाजपा व कांग्रेस का सुपड़ा साफ करने के लिए मैदान में उतरे उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा के प्रमुख ले. जनरल तेजपाल सिंह रावत ने इन दोनों को भगोड़ा कह कर बेनकाब किया। आज दूसरे चुनाव क्षेत्रों में उतरे ये दिग्गज अपने पार्टी के नेताओं की राजनैतिक जीवन को हाशिये में डालने के लिए उनकी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे है। इसी कारण खंडूडी के कोटद्वार से चुनावी दंगल से उतरने से यहां से भाजपा के विधायक रहे एस एस रावत भी खंडूडी से खपा हैं।
वहीं हरक सिंह द्वारा रूद्र प्रयाग जाने से रूद्र प्रयाग के कांग्रेसी उनके खिलाफ चुनावी दंगल में ही उतर गये है। इस प्रकार खंडूडी को कोटद्वार में अपने प्रतिद्वंदी से कमजोर देख कर भाजपा ने उनकी माली हालत में सुधारने के लिए उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाने व खंडूडी जरूरी का टोटका चला। देखना है खंडूडी क्या बिना उन्नसी बीस करके  यहां पर चुनाव जीत पाते या नहीं। हालांकि कोटद्वार से जो खबरे छन कर आ रही है कि खंडूडी का मुख्यमंत्री तो बनेगे बाद में जब पहले वे कोटद्वार से विजयी तो हों।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा