27 अगस्त 2011 को श्रीनगर में भ्रष्टाचार का कलंक मिटांओ रेली
देवभूमि उत्तराखण्ड बचाओं, भ्रष्टाचार का कलंक मिटांओ रेली /
27 अगस्त 2011 को श्रीनगर उत्तराखण्ड व 2 सितम्बर 2011 को हल्द्वानी में/
प्यारा उत्तराखण्ड की विशेष रिपोर्ट-/
आकंठ भ्रष्टाचार से त्रस्त देवभूमि उत्तराखण्ड को मुक्ति दिलाने के लिए उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा का गठन करके इसकी कमान सर्वसम्मति से पूर्व सांसद ले.ं जनरल टीपीएस रावत को सौंपी गयी है। भष्ट्राचार मिटाओं का शंखनाद लोकगायक नरेन्द्रसिंह नेगी सहित तमाम उत्तराखण्ड के लिए समर्पित सपूत संयुक्त रूप से कर रहे है। इसकी पहली रैली 27 अगस्त 2011 को श्रीनगर उत्तराखण्ड में व दूसरी रैली 2 सितम्बर 2011 को हल्द्वानी में होगी। इससे पूरे प्रदेश की राजनीति में हडकंप मच गया है।
यह भी एक अदभूत संयोग है कि अपनी जान को दाव पर लगा कर देश के दूश्मनों को छक्का छुडाने वाले भारतीय सेना के जांबाज सैनिक सेवानिवृति के बाद देश को भ्रष्टाचार से तबाह कर रहे आंतरिक दुश्मनों से भी देश की रक्षा करने के लिए छेड़े गये जनांदोलन का नेतृत्व भी पूर्व सैनिक अण्णा हजारे कर रहे हैं वहीं पावन देवभूमि उत्तराखण्ड को सत्तासीन भाजपा की निशंक सरकार के भ्रष्टाचारों से त्राही-त्राही कर रही उत्तराखण्ड की जनता का नेतृत्व भाजपा के विद्रोही नेता व पूर्व सांसद सेवानिवृत ले. जनरल टीपीएस रावत कर रहे है। उनके नेतृत्व में गठित उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा में उत्तराखण्ड के शीर्ष लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं अनैक वरिष्ठ जनकवि, मोर्चा के संयोजक पूर्व आईएएस व उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पांगती व उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पूर्व सैनिक मेजर जनरल शैलेन्द्र राज बहुगुणा सहित अनैक वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी, राजनेता, छात्र नेता सम्मलित है।
Comments
Post a Comment