Posts

Showing posts from September, 2011

I hope USA president Obama and all peoples dedicate themself to make true dream of one world goevernment

Image
so great inspiration to student, american has great fate who has great president like obama, who has keen interest to make forever strong and super power USA . I see no other country head showing such keen heartly interest like Obama to make bright future of their kids . i am beliving such saying kids are future of our society, nation and world. I hope Obama who is not only great super power country president but also one great visionary men also, must do to build one world Government to save humanity and democracy in world . UNO and other organisation does not can make true this dream, so USA should lead this dream to success, what use now more than two hundred country who are mostly spoil their own resources to purchases war weapons, instead to give proper education, meals, clothes, medical facilities, seltter, and oppertunity to serve and show thier own services. so we need one world govt. who make true this dream to develop over all potential of our kids and make heaven to this...

िनशंक के कुशासन से उत्तराखण्ड को मुक्ति दिलाने वाले अधिवक्ता अवतार रावत को नमन्

िनशंक के कुशासन से उत्तराखण्ड को मुक्ति दिलाने वाले अधिवक्ता अवतार रावत को नमन् उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव से चंद महीनों पहले भारतीय जनता पार्टी ने अचानक अपने मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को हटाकर भुवनचंद खंडूडी को पदासीन करके पूरे देश को अचम्भित कर दिया। हालांकि इसका कारण भारतीय जनता पार्टी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया हैं इसके बावजूद इस पूरे प्रकरण के पीछे अगर कोई महत्वपूर्ण कारण रहा तो वह निशंक सरकार के नाक के नीचे हुआ स्टर्जिया घोटाला। जिसने न केवल भाजपा सरकार को बेनकाब कर दिया अपितु आला नेतृत्व को भी शर्मसार कर दिया। इस पूरे प्रकरण को उजागर करने में जिस एक व्यक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह है सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत , जो राज्य गठन जनांदोलन के अग्रणी आंदोलनकारी भी रहे। उन्होंने इस मुद्दे पर पूरी भाजपा को ही बेनकाब कर दिया। मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। उत्तराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन के अग्रणी पुरोध व सर्वोच्च न्यायालय के प्रसिद्ध अधिवक्ता अवतार सिंह रावत को उत्तराखण्ड की निशंक सरकार को बेनकाब करने के लिए शतः शतः नमन्। उस निश...

-पाक से अधिक विश्व शांति पर ग्रहण लगाने का गुनाहंगार है अमेरिका

Image
-पाक से अधिक विश्व शांति पर ग्रहण लगाने का गुनाहंगार है अमेरिका -अब अपना प्यादा ‘ पाक’ भी भष्मासुर नजर अाने लगा अमेरिका अपनी सुरक्षा व हितों पर पाक द्वारा ग्रहण लगते देख कर अब अमेरिका को ंअपने सबसे करीबी प्यादे पाकिस्तान से भी डर लगने लगा है । ंपूरे विश्व के अमन शांति को ंग्रहण लगाने वाले ंतालिबानी व अलकायदा के आतंकियों का सरपरस्त ही नहीं संरक्षक रहा अमेरिका अपने कृत्यों से दुनिया की आंख में धूल झोंकने के लिए अब अपने ही प्यादे पाकिस्तान कंो बलि का बकरा बनाना चाहता है। इसी घटनाक्रम में वह अपने सभी प्यादों अलक ादयदा, तालिबान, ंआईएसआई के बाद अब पाक को भी अपने आक्रोश का शिकार बनाना चाहता है। इन ंसभी को अमेरिका ने अपना सम्राज्य विस्तार के लिए न केवल हथियार, सहायता अपितु संरक्षण भी दिया। खासकर सोवियत संघ को अफगानिस्तार से खदेडने के लिए जो अमेरिका ने ये भ्रष्मासुर तेंयार किये थे वे सभी भ्रष्मासुर भारत, अमेरिका सहित पूरे विश्व की अमन शांति को ंअपने आगोश में ले चूके है । अमेरिकी ंखुमार तब टूटा जब उस पर 9/11 को अमेरिका में उसके इन प्यादों ने हमला किया। ं तब तक बहुत देर हो चूकी थी। जो...

-संसद की चैखट पर 2 अक्टूबर को मनाया जायेगा काला दिवस

-मुजफ्फरनगर काण्ड के अभियुक्तों को द िण्डत न क र पाने से लगा भारतीय व्यवस्था पर सवालिया निशान -राव मुलायम से बदतर साबित हुए उत्तराखण्डी हुक्मरान -खण्डूडी क ो 50 हजार मुआवजे व निशंक को आंदोलनकारी तकमा लेने की सुध रही, शहीदों की नहीं -संसद की चैखट पर 2 अक्टूबर को मनाया जायेगा काला दिवस मुजफ्फरनगर काण्ड के विरोध मे ं आगामी 2 अक्टूबर को देश विदेश में रहने वाले सवा करोड़ उत्तराखण्डी काला दिवस के रूप में देश की व्यवस्था से 17 साल बाद भी इस काण्ड के दोषियों को सजा न दे पाने के विरोध में मनायेगी। मुख्य समारोह संसद के समक्ष उत्तराखण्ड राज्य गठ न आंदोलनकारी संगठनों द्वारा काला दिवस के रूप में मना कर राष्ट्रपति को रोषयुक्त ज्ञापन सौंपा जायेगा। ंउत्तराखण्डियों को इस बात से हैरानी है कि प्रदेश के वर्तमान मुख्ंयमंत्री खंडूडी को आंदोलन के दौरान ंमिले 50000 रूपये मुआवजे लेने को तो वे भूल नहीं पाये, परन्तु उनको आंदोलन में प्रदेश के सम्मान व देश की संस्कृति व मानवता को शर्मसार करने वाले मुजफरनगर काण्ड के अभियुक्तों क ो दण्डित करने की सुध तक नहीं आयी। वहीं पूर्व मुख्ंयमंत्रीं निशंक...

खुश रहो मनमोहन पर अमेरिका में ही रहो

Image
खुश रहो मनमोहन पर अमेरिका में ही रहो आपके इस जन्म दिन पर और क्या आशीष दें मनमोहन आपके कुशासन से मरणासन कभी विश्व के सिरमौर रहे भारत की दीन हीन जनता।। ंदेश की जनता का जीना हराम करके भी आप सदा खुश रहो पर भांरत में नहीं आप अपने प्यारे अमेरिका में ही रहो सदा सदा के लिए।। है प्रभ्ंाु इतनीं कृपा कर दो अमेरिका के इस मनमोहन से भारत को मुक्ति दिला दो ।। देवसिंह रावत (26 सितम्बर 2011 ंप्रात 7.36)

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

Image
-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने/ -राव, मुलायम, तिवारी, वाजपेयी, खंडूडी व निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा/ भगवान बदरीनाथ ने फिर एक बार देवभूमि उत्तराखण्ड की पावनता की रक्षा की। मैने कई बार यहां के अपनी सत्तालोलुपता में अंधे हो कर देवभूमि के हितों का गला घोंटने वाले सत्तांधों को समझाया ही नहीं प्यारा उत्तराखण्ड में भी प्रमुखता से सम्पादकीय में प्रकाशित भी किया था कि वे भगवान बदरीनाथ को अंधा न समझें। अपने नापाक कृत्यों के कारण उत्तराखण्ड विरोधी रहे राव, मुलायम, वाजपेयी, तिवारी, खंडूडी ंके बाद ंअब निशंक को भी महाकाल ने ऐसा ंसबक सिखाया की उनको दिन में तारे नजर आये। मैं भगवान श्रीबदरीन केदार, भगवान ंनरसिंह, भगवान सदाशिव, जगत जननी माॅं भवानी, महा काल भैरव, सहित उत्तराखण्ड के कण कण में विराजमान सिद्व-मुनियों, ग्वेल देवता, बजरंगबली हनुमान ंसहित 33 करोड़ ंदेवी देवंताओं को नमन् करता हॅू कि जो काम यहा की व्यवस्था नहीं कर पायी वो इन जनविरोधी ंतत्वों को समय समय पर दण्डित करके आप लोगों ने ंदेवभूमि के निवासियों को जहां उबारां ंवहीं गंगा यमुना की ंपावन अवतरण स्थली उत्तरा...

उत्तराखण्ड में रहते धोनी, परिमार्जन व राणा तो गुमनामी की गर्त में जमीदोज रहते

Image
-उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं का नहीं अपितु प्यादों का होता सम्मान/ - उत्तराखण्ड में रहते धोनी, परिमार्जन व राणा तो गुमनामी की गर्त में जमीदोज रहते/ -उत्तराखण्ड राज्य के सपने को साकार करने के लिए देश विदेश में प्रतिभा का परचम फेहराने वालों का मार्ग दर्शन ले सरकार/ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी, यिश्व प्रसिद्व निशानेबाज जसपाल राणा, विश्व प्रसिद्व शतरंज के खिलाड़ी परिमार्जन नेगी व अंडर 19 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद सहित उत्तराखण्ड मूल के प्रसिद्व खिलाड़ी जो आज विश्व में भारत की खेल प्रतिभा का परचम फहरा रहे हैं अगर उत्तराखण्ड की धरती पर ही ं रहते तो उनको गुमनामी के गर्त में ंजीने के लिए अभिशापित होना पड़ता। क्योंकि उत्तराखण्ड में खेल में ही नहीं शासन प्रशासन सहित तमाम क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान व महत्वपूर्ण स्थान देने के बजाय यहां भाई भतीजाबाद, जातिवाद-क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार का शर्मनाक सम्राज्य बन गया है। यहां राज्य गठन के ग्यारह सालों में यहां के हुक्मरानों ने यहां कीं प्रतिभाओं का शर्मनाक उपेक्षा कर यहा ंपर अपने आकाओं व अपने निहित स्वार्थ के ...

उत्तराखण्ड की जनता की नजरों में कुशासक ही नहीं मीडिया भी बेनकाब

उत्तराखण्ड की जनता की नजरों में कुशासक ही नहीं मीडिया भी बेनकाब देहरांदून(प्याउ)। उत्तराखण्ड में ं भाजपा व कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कुशासन से उत्तराखण्ड की रक्षा के लिए ंचलाये जा रहे उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चे के भ्रष्टाचार विरोधी रेलियों में उमड़ी भीड़ की खबरों को इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा कवरेज करने के बाबजूद ंन दिखाये जाने से ंजनता में ंमीडिया जहां पूरी तरह बेनकाब हो चूकी है वहीं लोगों को साफ लग ंरहा है कि विज्ञापन के लिए ंसत्तासीनों को खुश करने ंया सत्तासीनों के इशारों पर यह ंमीडिया का लोकशाही का गलाघोंटने वाला आत्मघाति चेहरा देख कर लोग भौंचंक्के हैं। निशंक राज की तरह विरोधियों की खबरों ंकंो गांयब ंकरने की खण्डूडी ं राज में चलं रही कलाकारी व महारथ को देख कर ंभी लोगों को भाजपा के सुशासन रूपि बदलाव पर ही ंप्रश्नचिन्ह लग गया है। ंगौरतलब है कि ंभाजपा राज में हो रहे ंशर्मनाक भ्रष्टाचार पर भ ाजपा आला नेतृत्व की शर्मनाक मौन से ंआहत हो कर पूर्व सांसद ले. जनरल तेजपालसिंह रावत ने उत्तराखण्ड की भ्रष्टाचार से रक्षा के लिए उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा ंबनांया। इसमें प्रदेश के शीर्ष लोक गाय...

नव प्रभात शुभ प्रभात हो

Image
नव प्रभात शुभ प्रभात हो नव प्रभात शुभ प्रभात हो जड़ चेतन का कल्याण हो सूरज की पहली किरण से मनमंदिर को आलौकित कर दो ऐसे सुविचार संचारित हो मस्तिष्क में शुभागमन परम शांति का हो जग में मिटे राग द्वेष का तम इस जग से प्रभु ऐसी सुप्रभात ही अब कर दो जग में इस जीवन यात्रा में हर ंतन मन को निर्मल कर दो ंइस जग में बहे सदा निर्मल प्रेम की गंगा श्रीकृष्ण ऐसा ही वरदान दे दो जग को ।। (देवसिंह रावत -21 सितम्बर 2011 ंप्रातः सात बजे)

निशंक सरकार के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है खंडूडी सरकार क्यों मेहरवान है अण्णा के सिपाहेसलार

Image
ऐसे लोकायुक्तों से कैसे लगेगा भ्रष्टाचार पर अंकुश/ -एनजीओ व मीडिया को जनलोकपाल से बाहर रखने से बढ़ेगा भ्रष्टाचार/ -निशंक सरकार के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है खंडूडी सरकार क्यों मेहरवान है अण्णा के सिपाहेसलार/ देहरादून(प्याउ)। जन लोकपाल से देष मेें भ्रश्टाचार पर अंकुष लगाने का दावा करने वाले अण्णा हजारे के सहयोगी ंअरविन्द केजरीवाल व प्रषांत भूशण भले ही उत्तराखण्ड में भ्रश्टाचार में आकण्ठ फंसी भाजपा की सरकार की पीठ थपथपा रहे हो परन्तु ंजमीनी हकीकत यह है कि देश में भ्रश्टाचार पर अंकुष लगाने के लिए बनाये गये लोकायुक्त जब खुद ही कर्नाटक के लोकायुक्त की तरह खुद ही भ्रश्टाचारियों को संरक्षण देने व बढ़ाने के काम में लग जायें तो कानून क्या करेगा। जिस समय अण्णा हजारे के प्रमुख्ंा सिपंाहे सलार देहरादून में प्रदेष ंभाजपा सरकार के नये निजाम खंडूडी व उनकी सरकार द्वारा ंबनाये जाने वाले ंलोकपाल ंबिल ंपर संतोश जता रहे थे उसी समय कर्नाटक में ंमहज ंदो माह पहले बने लोकायुक्त षिवराज पाटिल ंद्वारंा अपने पद से ंदो आवासीय ंभूखण्डों के ंआवंटन के ंविवाद में फंसकर इस्तीफा देने के लिएं मजबूर हो गये। ...

-मोदी के उपवास ने बेनकाब किया भारतीय राजनेताओं का धृर्णित चेहरा

Image
-उपवास से उपहास तक -मोदी के उपवास ने बेनकाब किया भारतीय राजनेताओं का धृर्णित चेहरा इस सप्ताह गुजरात में मोदी के उपवास ने भारतीय राजनीति के मुखोटे को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया। भले ही कांग्रेसी व भाजपाई इस उपवास को अपने अपने राजनैतिक नजरिये से समर्थन व विरोध करने में तुले हों परन्तु हकीकत यह है मोदी के उपवास ने भारतीय राजनेताओं के चेहरे पर लगे लोकशाही के नकाब को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया। उपवास भारतीय संस्कृति का आत्म चिंतन व मंथन के साथ साथ सांस्कृतिक व धार्मिक परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। परन्तु जब से देश में छद्म लोकशाही का पदार्पण हुआ तब से देश में उपवास का अर्थ ही बदल गया। गुजरात में जन्मे विश्व मानवता के अटल धु्रव बन कर दमकने वाले महात्मा गांधी ने उपवास को अपना महत्वपूर्ण अस्त्र बना कर देश की शताब्दियों से मृतप्रायः आत्मा को जागृत करने का ऐतिहासिक कार्य किया था। वे चिंतन व प्रायश्चित के लिए भी इस प्रकार का उपवास करते थें परन्तु आज आजादी के 64वें साल में ही देश की राजनीति इतनी दुषित हो गयी कि उपवास का अर्थ ही आत्म चिंतन व पावनता से बदल कर उपहास व रागद्वेष बदलने वाला बन गया। ...

‘अब कथगा खैल्यो’ से किया भाजपा सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा बेनकाब

Image
-नौछंमी नारेण से कांग्रेसी विकासपुरूष को बेनकाब करने के बाद महान गायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने/ ‘अब कथगा खैल्यो’ से किया भाजपा सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा बेनकाब / विगत विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से उत्तराखण्ड के अग्रणी गायक नरेन्द्रसिंह ंनेगी ंके कालजयी प्रस्तुति ‘ नौछमी नारैण’ की विडियो एलबम व गीत ने कांग्रेस के वरिश्ट नेता व उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के तथाकथित विकाष पुरूश के दषकों से पहने नकाब को बेनकाब करके उनका असली चेहरा जनता के सम्मुख रख कर कांग्रेस से सत्ताच्युत करने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेष में आसीन भाजपा के षासनकाल में मची भ्ंा्रश्टाचार की अंधीं लूट को बेनकाब करने वाला नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने एक ओर कालंजयी गीतमाला ‘अब कथगा ख्ंौल्यो’ को बना कर भाजपा का तथा कथित ंसुषासन व रामराज्य वाले नकाब को बेनकाब कर कर दिल्ली दरवार के आला भाजपा नेताओं में भी हडकंप मचा दिया । नेगी जी के गीत की ही गूंज से भाजपा आला कमान इतना आषंकित हो गया ंिक उन्होंने ंआनन फाननं में ंसौ चुहे खा कर बिल्ली चली हज को की तर्ज पर ं उत्तर...

मुजफ्फरनगर काण्ड-94 के दोषियों को सजा देने के बजाय शर्मनाक संरक्षण देने वाली व्यवस्था के खिलाफ रोषयुक्त ज्ञापन

मुजफ्फरनगर काण्ड-94 के दोषियों को सजा देने के बजाय शर्मनाक संरक्षण देने वाली व्यवस्था के खिलाफ रोषयुक्त ज्ञापन श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल जी, महामहिम राष्ट्रपति -भारत नई दिल्ली महोदया, ज्ञापनः-भारतीय संस्कृति व लोकशाही को कलंकित करने वाले मुजफ्फरनगर काण्ड-94 के दोषियों को सजा देने के बजाय शर्मनाक संरक्षण देने वाली व्यवस्था के खिलाफ रोषयुक्त ज्ञापन जय हिन्द! जैसे की आपको विदित ही होगा कि देश की एकता, अखण्डता व विकास के लिए समर्पित रहे ‘उत्तराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन’ में गांधी जयंती की पूर्व संध्या 1 अक्टूबर 1994 को, 2 अक्टूबर 1994 को आहुत लाल किला रेली में भाग लेने आ रहे शांतिप्रिय हजारों उत्तराखण्डियों को, मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहे पर अलोकतांत्रिक ढ़ग से बलात रोक कर जो अमानवीय जुल्म, व्यभिचार व कत्लेआम उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार व केन्द्र में सत्तासीन नरसिंह राव की कांग्रेसी सरकार ने किये, उससे न केवल भारतीय संस्कृति अपितु मानवता भी शर्मसार हुई। परन्तु सबसे खेद कि बात है कि जिस भारतीय गौरवशाली संस्कृति में नारी को जगत जननी का स्वरूप मान...

उत्तराखण्ड के लिए नहीं अपितु अपनी कुर्सीं ंके लिए चिंतित रहते है भाजपा -कांग्रेस के नेता

Image
-उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा की हुंकार से भयभी भाजपा व कांग्रेस के नेता पर्वतीय सीट छोड़ मैंदान की तरफ भागने के फिंराक में - उत्तराखण्ड के लिए नहीं अपितु अपनी कुर्सीं ंके लिए चिंतित रहते है भाजपा -कांग्रेस के नेता -सैनिक रंहते हुए देष के दुष्मनों से देष की रक्षा की अब भ्रश्टाचारियों से उत्तरांखण्ड की रक्षा करूंगा -19 को धुमाकोट व 20 सितम्बर को कोटद्वार में मोर्चा की हुंकार रेली -उत्तराखण्ड रक्षा के लिए समर्पण देख पूर्व सैनिकों व कर्मचारियों ने किया एक माह की पंषन का ऐलान ंरामनगर(प्याउ)ं। उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा ने भाजपा व कांग्रेस को उत्तराखण्ड का घोर विरोधी बताते हुए इस बात का खुलाषा किया है कि उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा की हुंकार से भयभीत भाजपा कांग्रेस के वरिश्ठ नेता उनके खिलाफ लैन्सीडोनं से ंविधानसभा ंचुनाव लड़ंने से घबरा कर ंमैदानी क्षेत्र की ंतरफ ंभाग ंरहे है। उनके षीर्श नेताओं को खुली चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे विधानसभा चुनाव नैनीडाण्डा विधानसभा क्षेत्र से लडें। गौरंतलब है कि उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व ले. जंनरल ंव पूर्व सांसद तेजपाल सिंह रावत ने...

सूरज की किरण का संदेष

Image
सूरज की किरने कहती हैं ंआओ ओर मुस्कराओ जीवन को धन्य कर लो, मिल कर प्रेम बढ़ाओ। जीवन में हर पल मुस्करा कर जीवन खुषहाल बनाओ इक पल इस जीवन से अपने मातृभूमि के हित में भी बिताओ -देवसिंह रावत 17ं सितम्बर 2011 सुबह की 10. 30

बिजी जाओ बिजी ंप्रभु श्री ंबदरी केदार

Image
बिजी जाओ बिजी ंप्रभु श्री ंबदरी केदार, बिजी जाओ बिजी मेरा हरि को हरिद्वार, गंगा माता रोणी च, रोणी यमुनां मायी निरदयी कूपूतों लं ंयंख अनर्थ मचायंीं। बिजी जाओ बिजी मेरा नरसिंह भगवान बिजी जाओ बिजी मेरो भूमि को भूमियाल बिजी जाओ बिजी मेरी माता सिंह भवानी ंबिजी जाओ बिजी मेरा महाकाल भैरव,ं तुमारी षरण आंयो देवभूमि उत्तराखण्ड निषाचर बनी गेना राजनीति नेता ंकोई नौछमी बनी के कोई बनी कलंक कोई कालनेमी बनी कर मचैणियो च उधम, अधम से अधम बनी देव भूमि लूटियोणा त्राही त्राहीं कणियों च देवभूमि वासी आओ मेरो ंवीर बजरंगी, आंओ ंमेरा ग्वैल यों की ंलंका ढाह ं कर रक्षा करो महादेव षराबी, दुराचारी ये च जातिवादी राक्षस भ्रश्टाचारी बनी कर मचांईं च खुली लूट। देवभूमि ंस्वंर्ग भूमि बणेल यों न नरक। बिजी जाओ बिजी ंप्रभु श्री बदंरी केदार देवसिंह रावत 17 सितम्बर 2011 प्रातः 8.17

वरिश्ठ पत्रकार डा. गोविन्द सिंह ने किया पत्रकारिता को गौरवान्वित

Image
वरिश्ठ पत्रकार डा. गोविन्द सिंह ने किया पत्रकारिता को गौरवान्वित यह उत्तराखण्ड मुक्त विष्वविद्यालय का ही नहीं उत्तराखण्ड के साथ-साथ विष्व पत्रकारिता का भी सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड गौरव से सम्मानित देष के अग्रणी व पत्रकारिता के आदर्ष मानदण्डों में धु्रव के समान सम्मानित वरिश्ठ पत्रकार डा. गोविन्द सिंह ंने उत्तराखण्ड मुक्त विष्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार का विभागाध्ंयक्ष बन कर गौरवान्वित किया। देष के षीर्श ंसमाचार पत्रों-इलेक्ट्रोनिक चैनल नवभारत, ंदैनिक हिन्दुस्तान, आजतक, अमर उजाला सहित ंअमेरिका की प्रतिश्ठित पत्रिका आदि में अपनी प्रतिभा का परचम फहरा कर पत्रकारिंता के साथ साथ उत्तराखण्डं,ं भारत व विष्व पत्रकारिता को गौरवान्वित किया। भारतीय भाशाओं को अंग्रेजी की गुंलामी से मुक्ति के लिए ं‘भारतीय भाशा ंसंरक्षण संगठन ंद्वारा संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली के द्वार पर एक दषक से अधिक समय तक चलाये गये ऐतिहासिक ंआंदोलन में तथा उत्त्ंाराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन के दौरान 1994 से 2000 ंतक राज्य प्राप्ति तक संसद की चैखट पर उत्तराखण्ड जनता संघर्श मोर्चा के सिपाई के तौर पर मैे डा. गोविन्द सिं...

Secret of Universe

Image
God is only a real parent, friend, teacher, lover and body guard of every being and universe, never forget him. who know this truth, enjoy of life, who forget this truth always live with tear. www.rawatdevsingh.blogspot.com

IF OBAMA MEET ME

Image
I WILL REQUEST HIM PLS MAKES ONE WORLD GOVT TO SAVE MANKIND AND THIS WONDERFUL UNIVERSE, SEE HOW BADLY COUNTRY WAR WITH ANOTHER COUNTRY. SEE MILLIONS OF MILLIONS KIDS SPOILING THEIR LIFE WITHOUT EDUCATION, MEDICAL, SELTTER, JOB AND RIGHT TO HONOUR. MOST OF RESOURCES OF THIS UNIVERSE SPOILING IN WAR AND WEAPONS, . IF THERE IS ONE WORLD GOVT. ALL RESOURCES TO DEVELOP KIDS AND PEOPLE WHO HAS NOT. ONE WORLD MILITARY WHO PROTECT THIS UNIVERSE FROM ATTACK OF ANOTHER CIVILISATION FROM THIS MILKYWAY. ITS ONLY WAY TO SAVE MANKIND ON THIS EARTH, OTHERWISE PEOPLE QUERRELLING AND WARING WITH ANOTHER COUNTRY AND RELIGIONS. ONLY ONE WAY TO SAVE UNIVERSE. USA HAS LEAD THIS DREAM TO TRUE, NOW UNO OUT OF DATED, OBAMA HAS REAL VISIONARY LEADER OF THIS EARTH WHO CAN MAKE THIS DREAM TRUE, .

निशंक की विदाई की खबरों से प्रफुल्लित उत्तराखण्डियों की खुशियों पर लगा जातिवादी ग्रहण

Image
बार-बार क्यों चढ़ाई जा रही है जातिवादी काठ की हांडियां? -निशंक की विदाई की खबरों से प्रफुल्लित उत्तराखण्डियों की खुशियों पर लगा जातिवादी ग्रहण/ आखिर 10 सितम्बर को निशंक की विदाई की बेला जो खबरिया चैनलों से छन छन कर आ रही थी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री निशंक द्वारा राज्यपाल को अपना इस्तीफा सोंपने के बाद व पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद खंडूडी द्वारा सांय शपथ ग्रहण करने के बाद साकार हो सकी। निशंक विदाई का प्रदेश की जनता बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रही थी। परन्तु निशंक को बदल कर दो साल पहले ही हटाये गये पूर्व मेजर जनरल खंडूडी को फिर से आसीन किये जाने का भाजपा के आला नेतृत्व का निर्णय, प्रदेश की जनता के गले ही नहीं उतर रहा है। काठ की हांडी बार बार नहीं चढाई जा सकती परन्तु उत्तराखण्ड में भाजपा नेतृत्व बार बार जातिवाद की उस हांडी को चढ़ाने की धृष्ठता कर उत्तराखण्ड में लोकशाही का गला ही घोंट रहा है जिसे प्रदेश की जनता ने ठुकरा दिया है। खासकर खंडूडी पर मुख्यमंत्री के रूप में जातिवाद -क्षेत्रवाद व अलोकशाही के आरोप लगे थे। इसी कारण प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से सफाया ही कर दिय...

हिन्दी दिवस मनाना देष के षहीदों व सम्मान का घोर अपमान है

भारत में आजादी के 64 साल बाद भी उसी राश्ट्र भाशा सहित भारतीय भाशाओं की षर्मनाक उपेक्षा करके उसी फिरंगी भाशा अंग्रेजी से देष को हांकना देष की आजादी का गला घोटने के समान व देष में लोकषाही व जनतंत्र का निर्मम हत्या करने के समान देषद्रोह है, जिस फिरंगियों ने सेकड़ों साल तक भारत को गुलाम बनाया था। ऐसे में हिन्दी दिवस मनाना देष के षहीदों व सम्मान का घोर अपमान है। www.rawatdevsingh.blogspot.com

-खंडूडी के तारनहार फिर बने जनरल रावत की हुंकार से भौचंक्का भाजपा नेतृत्व

Image
-खंडूडी के तारनहार फिर बने जनरल रावत की हुंकार से भौचंक्का भाजपा नेतृत्व -खंडूडी कराये निशंक के घोटालों की शीघ्र सीबीआई से जाॅंच कराये -खंडूडी के मुख्यमंत्री बनने के बाबजूद रक्षा मोर्चा का तेज अभियान से भाजपा नेतृत्व हैरान -भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखण्ड को बनाया घोटालों का प्रदेश व सचिवालय को दलालो का अड्डा -टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष गुनसोला ने दिया भाजपा से इस्तीफा -गायक नरेन्द्रसिंह नेगी ने बताया खण्डूडी को तपीयों घाम नई टिहरी (प्याउ)। जिस जनरल तेजपाल सिंह रावत के नेतृत्व में गठित उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा की हुंकार से अपने अस्तित्व को बचाने के खातिर भाजपा आला नेतृत्व ने प्रदेश से चुनाव के ठीक पहले हडबड़ी में अपने आंखों के तारे रमेश पोखरियाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा कर पूर्व मेजर जनरल खंडूडी को आसीन करने का दाव चला था, वह दाव भी जनरल तेजपाल रावत की हुंकारं के आगे कुंद होते देख भाजपा व संघ के मठाधीश हस्तप्रद है। क्योंकि संघ व भाजपा नेतृत्व का यह भरोसा दिलाया गया था कि ये सब खंडूडी जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाते ही अपने आप भाजपा में जुड जायेंगे। सुत्रों के...

आतंकियों की सरजमी में तांडव मचा कर की अमेरिका की रक्षा/ नपुंसक हुक्मरानों ने भारत को ही बनाया आतंक की तांडव स्थली

Image
आतंकियों की सरजमी में तांडव मचा कर की अमेरिका की रक्षा/ नपुंसक हुक्मरानों ने भारत को ही बनाया आतंक की तांडव स्थली -अमेरिका ने आतंकियों की सरजमी में ही तांडव मचा कर की अमेरिका की रक्षा/ -भारतीय हुक्मरानों ंने नपुंसक बन भारत को ही बनाया आतंक की तांडव स्थली/ -आखिर कब तक आतंकी हमलों योंही मारे जायेंगे भारतीय/ -आतंकी सरगनों से जब गले लगेंगें हुकमरान तो कैसे रूकेंगें आतंकी हमले/ अमेरिका में 10 साल पहले हुए 11 सितम्बर 2001 की दसवीं बरसी से मात्र पांच दिन पहले यानी 6 सितम्बर 2011 को आतंकियों ने भारत की राजधानी दिल्ली के उच्च सुरक्षा जोन में स्थित उच्च न्यायालय पर बम का धमाका किया उसने पूरे देश को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया कि आखिर अमेरिका में 10 साल हुए आतंकी हमले के बाद तमाम हवाई दावों के बाबजूद आतंकी अमेरिका में फिर से असरदार हमला करने में नाकामयाब रहे। वहीं भारत में कश्मीर के हर क्षेत्र से लेकर भारत की सर्वोच्च संसद पर आतंकी हमले पर हमले करते रहे। परन्तु अमेरिका के स्वयंभू कहार बने भारतीय हुक्मरानों (चाहे शासन राजग के बेनर तले अटल का रहा हो या ...