रेड्डी बंधुओं की गिरफतारी से भाजपा आला नेताओं में बेचेनी

रेड्डी बंधुओं की गिरफतारी से भाजपा आला नेताओं में बेचेनी
कर्नाटक में अवैध खननों के सम्राट व भाजपा के आला नेताओं के करीबी कुख्यात रेड्डी बंधुओं जनार्दन रेड्डी, श्री निवास रेड्डी को सीबीआई ने आज सुबह तडके गिरफतार करके उन्हें हैदराबाद ले जा रही है। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त पूर्व न्यायमूर्ति संतोश हेगडे की रिर्पोट पर कार्यवाही करते हुए सीबीआई ने पहले बैंगलोर व बैल्लारी स्थित रेड्डी बंधुओं के कई ठिकानों में ताडबतोड़ छापे मार कर आरोपी बंधुओं को गिरफतार कर लिया। इस गिरफतारी से जहां अवैध खनन के कई काले कारनामें बेनकाब होंगे वहीं भाजपा आला नेताओं के मुखोटे भी बेनकाब होने की पूरी संभावनायें है। इन्हीं रेड्डी बंधुओं ने देष में कइ्र ऐसी संस्थाओं को लाखों रूपये दान में दिये हैं, जो खुद को पाक साफ बता कर देष में भ्रश्टाचार के खिलाफ जनांदोलन छेडे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो