खुश रहो मनमोहन पर अमेरिका में ही रहो
खुश रहो मनमोहन पर अमेरिका में ही रहो
आपके इस जन्म दिन पर
और क्या आशीष दें मनमोहन
आपके कुशासन से मरणासन
कभी विश्व के सिरमौर रहे
भारत की दीन हीन जनता।।
ंदेश की जनता का
जीना हराम करके भी
आप सदा खुश रहो
पर भांरत में नहीं
आप अपने प्यारे
अमेरिका में ही रहो
सदा सदा के लिए।।
है प्रभ्ंाु इतनीं कृपा कर दो
अमेरिका के इस मनमोहन से
भारत को मुक्ति दिला दो ।।
देवसिंह रावत (26 सितम्बर 2011 ंप्रात 7.36)
आपके इस जन्म दिन पर
और क्या आशीष दें मनमोहन
आपके कुशासन से मरणासन
कभी विश्व के सिरमौर रहे
भारत की दीन हीन जनता।।
ंदेश की जनता का
जीना हराम करके भी
आप सदा खुश रहो
पर भांरत में नहीं
आप अपने प्यारे
अमेरिका में ही रहो
सदा सदा के लिए।।
है प्रभ्ंाु इतनीं कृपा कर दो
अमेरिका के इस मनमोहन से
भारत को मुक्ति दिला दो ।।
देवसिंह रावत (26 सितम्बर 2011 ंप्रात 7.36)
Comments
Post a Comment