सूरज की किरने कहती हैं
ंआओ ओर मुस्कराओ
जीवन को धन्य कर लो,
मिल कर प्रेम बढ़ाओ।
जीवन में हर पल मुस्करा कर
जीवन खुषहाल बनाओ
इक पल इस जीवन से अपने
मातृभूमि के हित में भी बिताओ
-देवसिंह रावत 17ं सितम्बर 2011 सुबह की 10. 30
-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने/ -राव, मुलायम, तिवारी, वाजपेयी, खंडूडी व निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा/ भगवान बदरीनाथ ने फिर एक बार देवभूमि उत्तराखण्ड की पावनता की रक्षा की। मैने कई बार यहां के अपनी सत्तालोलुपता में अंधे हो कर देवभूमि के हितों का गला घोंटने वाले सत्तांधों को समझाया ही नहीं प्यारा उत्तराखण्ड में भी प्रमुखता से सम्पादकीय में प्रकाशित भी किया था कि वे भगवान बदरीनाथ को अंधा न समझें। अपने नापाक कृत्यों के कारण उत्तराखण्ड विरोधी रहे राव, मुलायम, वाजपेयी, तिवारी, खंडूडी ंके बाद ंअब निशंक को भी महाकाल ने ऐसा ंसबक सिखाया की उनको दिन में तारे नजर आये। मैं भगवान श्रीबदरीन केदार, भगवान ंनरसिंह, भगवान सदाशिव, जगत जननी माॅं भवानी, महा काल भैरव, सहित उत्तराखण्ड के कण कण में विराजमान सिद्व-मुनियों, ग्वेल देवता, बजरंगबली हनुमान ंसहित 33 करोड़ ंदेवी देवंताओं को नमन् करता हॅू कि जो काम यहा की व्यवस्था नहीं कर पायी वो इन जनविरोधी ंतत्वों को समय समय पर दण्डित करके आप लोगों ने ंदेवभूमि के निवासियों को जहां उबारां ंवहीं गंगा यमुना की ंपावन अवतरण स्थली उत्तरा...
-बांधों व जलविद्युत परियोजनाओं के बजाय भू तापीय ऊर्जा (Binary Cycle Plant ) बनी बरदान - भूकम्प व बांधों से बचाव कर कर ऊर्जा की जरूरतें पूरा करने वाले भू तापीय ऊर्जा ( Binary Cycle Plant ) उत्तराखण्ड में स्थापित करं मुख्यमंत्री बहुगुणा पूरे विश्व में भू तापीय ऊर्जा (Binary Cycle Plant ) से पृथ्वी को भूकम्प व बडे बांधों की त्रासदी से बचाया जा सकता है इसके साथ भारी मात्रा में बिजली पैदा की जा सकती है। इस समय विश्व में अमेरिका, इटली, जापान, इंडोनेशिया, फिलिस्तीन सहित अनैक देशों में भू तापीय ऊर्जा ( Binary Cycle Plant ) से जहां बिजली का उत्पादन किया जा रहा है वहीं भूकम्प व ज्वालामुखी के खतरे को काफी कम कर दिया है। भारत में भूकम्प की दृष्टि से सबसे संवेदनशील उत्तराखण्ड सहित हिमालयी राज्यों में जहां बडे बांध व जल विद्युत परियोजना से यहां के पर्यावरण व लोगों के विस्थापन का बडा खतरा हर पल मंडरा रहा है, अगर इन राज्यों की सरकारें अपने निहित स्वार्थ से उपर उठ कर जन व प्रदेश के हित में जरा सा भी संवेदनशील हों तो वे यहां पर बड़ी संख्या में भू तापीय ऊर्जा (Binary Cycle ...
नव प्रभात शुभ प्रभात हो नव प्रभात शुभ प्रभात हो जड़ चेतन का कल्याण हो सूरज की पहली किरण से मनमंदिर को आलौकित कर दो ऐसे सुविचार संचारित हो मस्तिष्क में शुभागमन परम शांति का हो जग में मिटे राग द्वेष का तम इस जग से प्रभु ऐसी सुप्रभात ही अब कर दो जग में इस जीवन यात्रा में हर ंतन मन को निर्मल कर दो ंइस जग में बहे सदा निर्मल प्रेम की गंगा श्रीकृष्ण ऐसा ही वरदान दे दो जग को ।। (देवसिंह रावत -21 सितम्बर 2011 ंप्रातः सात बजे)
Comments
Post a Comment