अलविदा महान नायक हुगो सोवेज
अमेरिकी सम्राज्यवादी नीतियों के प्रखर विरोधी रहे व बेनेजुएला के राष्ट्रपति हुगो शोवेज के 58 वर्ष में निधन पर उनके महान साहसिक व्यक्तित्व को शतः शतः नमन्। जब अमेरिका के गुनाहों का विरोध करने का साहस भारत, चीन व रूस सहित विश्व के तमाम देश नहीं कर पा रहे थे उस समय भी इराक के शासक सद्दाम व लीबिया के शासक गद्दाफी की अमेरिका द्वारा निर्मम हत्या कराये जाने के बाबजूद अमेरिकी अन्याय के खिलाफ प्रखर आवाज उठाने का अदम्य साहस करने वाले शोवेज को विश्व याद रखेगा। वे लम्बे समय से केंसर से पीडि़त थे।
Comments
Post a Comment