अमेरिका व रूस की नाक बना सीरिया, तबाह


प्यारा उत्तराखण्ड की विशेष रिपोर्ट-


अमेरिका व रूस की नाक बनने के कारण आज सीरिया तबाही के कगार पर है। एक तरफ सीरियाई विद्रोहियों को अमेरिका शह दे रहा है वहीं सीरिया के राष्ट्रपति को रूस पहले की तरह मजबूती से साथ दे रहा है। हालत यह है कि रूस व अमेरिका की हथियारों की दुकान जम कर चल रही है। मारे जा रहे हैं तो सीरिया के ही लोग। एक तरफ अमेरिका इराक,लीबिया व अफगानिस्तान की तरह सीरिया में अपना कब्जा जमाना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ रूस अपने मित्र देश रहे सीरिया का साथ दे रहा है। इसी कारण  अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रूसी समकक्ष ब्लादिमीर पुतिन के बीच  उत्तरी आयरलैंड में आयोजित जी-8 शिखर सम्मेलन में भी सामने आये।सीरिया में कई महिनों से सरकार व अंमेरिकी समर्थक विद्रोहियों के बीच जिस प्रकार खुला युद्ध छिडा हुआ है उसमें अब अमेरिका इराक की तरह सीधा हस्तक्षेप करने के लिए उतारू हो रहा है। वहीं सीरिया में हजारों लोग इस युद्ध में मारे गये हैं और सीरिया का पूरा विकास अवरूद्ध ही नहीं तहस नहस हो गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

खच्चर चलाने के लिए मजबूर हैं राज्य आंदोलनकारी रणजीत पंवार

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा