24 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
24 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
उत्तरकाशी (प्याउ)। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 24 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ प्रातः 11.30 बजे खोल दिये जायेंगे। वहीं चार धाम यात्रा के नाम से विख्यात हिन्दुओं की सर्वोच्च धाम बदरीनाथ धाम जो भगवान विष्णु का परम धाम के रूप से सनातनियों का सर्वोच्च धाम है, के कपाट 29 अप्रेल, भगवान शिव के पदम दिव्य केदारनाथ धाम के कपाट 28 अप्रैल व यमुनोत्री के कपाट 24 अप्रैल को खुलेंगे का ऐलान पहले ही कर दिया गया। इस सप्ताह गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का ऐलान किया गया। 24 अप्रैल को देश विदेश के हजारों श्रद्धालु माॅं गंगा के प्रथम पावन दर्शन की बेशब्री से इंतजारी कर रहे है। कपाट खुलने की रस्म 23 अप्रैल, 11 गते संवत 2069 सोमवार को वैशाख शुक्ल पक्ष को शुभ मुहूर्तानुसार मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखीमठ से 12 बजकर 15 मिनट दोपहर को भारी जलसे के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। मंगलवार 24 अप्रैल अक्षय तृतीया के पर्व पर मां गंगा की डोली प्रातःपवित्र गंगोत्री धाम पहुंचने पर प्रातःनौ बजे विधि विधान गंगा पूजन के बाद 10 बजे प्रातः गंगा सहस्रनाम पाठ व साढ़े 11 बजे को आम श्रद्धालुओं के लिए पावन कपाट खोल दिये जायेंगे। गौरतलब है कि हिमालय के आंचल में बसे इस पावन धामों के कपाट शीतकाल के दौरान ये क्षेत्र हिमाछादित हो जाने के कारण सदियों में बंद कर दिये जाते हैं और ग्रीष्मकाल में खोल दिये जाते है।
Comments
Post a Comment