साफ छवि के जनहितों के लिए समर्पित नेता को बनाये मुख्यमंत्री सोनिया
साफ छवि के जनहितों के लिए समर्पित नेता को बनाये मुख्यमंत्री सोनिया
उत्तराखण्ड की जनता ने भाजपा, अण्णा व रामदेव के तमाम कोषिषों के बाबजूद प्रदेष में सत्तासीन भाजपा को जिस प्रकार से ठुकरा कर सत्ताच्युत करने का ऐतिहासिक जनादेष दिया, उससे सबक ले कर सोनिया गांधी को चाहिए कि वह कांग्रेस की सरकार बनाते समय अपने उन तमाम असफल प्रदेष प्रभारी, प्रदेष के हितों को दाव पर लगाने वाले तिवारी के प्यादों व दिल्ली में कांग्रेस की लुटिया डुबोने वाले बंद कमरे में बैठे सलाहकारों की आत्मघाति सलाह को दरकिनारे करके किसी साफ छवि के नेता को ही प्रदेष के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करे। जिस जातिवादी अंध मोह में लिप्त होकर भाजपा के मठाधीषों ने प्रदेष को खंडूडी व निषंक के कुषासन से रौंदा उससे सबक लेकर सोनिया प्रदेष में जातिवादी व भ्रश्टाचारी दागदार नेताओं को सत्तासीन करने का काम न करे। नहीं तो भाजपा की जिस जातिवादी अंध मोह से त्रस्त हो कर प्रदेष की जनता में खण्डूडी के नेतृत्व वाली प्रदेष सरकार के रहते हुए भाजपा का प्रदेष से लोकसभा व विधानसभा में हराने का कार्य किया, अगर वही भूल सोनिया गांधी ने तिवारी जेसे उत्तराखण्ड विरोधी नकारे नेतृत्व को आगे करके किया तो आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस का उत्तराखण्ड सहित पूरे प्रदेष से सफाया किया जायेगा। ऐसा नेतृत्व बनाये जो प्रदेष के हितों के लिए समर्पित रहे, साफ छवि का हो, गैरसेंण राजधानी बनाने, सुषासन के प्रति समर्पित रहे।
उत्तराखण्ड की जनता ने भाजपा, अण्णा व रामदेव के तमाम कोषिषों के बाबजूद प्रदेष में सत्तासीन भाजपा को जिस प्रकार से ठुकरा कर सत्ताच्युत करने का ऐतिहासिक जनादेष दिया, उससे सबक ले कर सोनिया गांधी को चाहिए कि वह कांग्रेस की सरकार बनाते समय अपने उन तमाम असफल प्रदेष प्रभारी, प्रदेष के हितों को दाव पर लगाने वाले तिवारी के प्यादों व दिल्ली में कांग्रेस की लुटिया डुबोने वाले बंद कमरे में बैठे सलाहकारों की आत्मघाति सलाह को दरकिनारे करके किसी साफ छवि के नेता को ही प्रदेष के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करे। जिस जातिवादी अंध मोह में लिप्त होकर भाजपा के मठाधीषों ने प्रदेष को खंडूडी व निषंक के कुषासन से रौंदा उससे सबक लेकर सोनिया प्रदेष में जातिवादी व भ्रश्टाचारी दागदार नेताओं को सत्तासीन करने का काम न करे। नहीं तो भाजपा की जिस जातिवादी अंध मोह से त्रस्त हो कर प्रदेष की जनता में खण्डूडी के नेतृत्व वाली प्रदेष सरकार के रहते हुए भाजपा का प्रदेष से लोकसभा व विधानसभा में हराने का कार्य किया, अगर वही भूल सोनिया गांधी ने तिवारी जेसे उत्तराखण्ड विरोधी नकारे नेतृत्व को आगे करके किया तो आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस का उत्तराखण्ड सहित पूरे प्रदेष से सफाया किया जायेगा। ऐसा नेतृत्व बनाये जो प्रदेष के हितों के लिए समर्पित रहे, साफ छवि का हो, गैरसेंण राजधानी बनाने, सुषासन के प्रति समर्पित रहे।
Comments
Post a Comment