सादगी मनाया भगतसिंह कोश्यारी ने अपना 70 जन्म दिवस
नई दिल्ली(प्याउ)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी को 17 जून को उनके 70 वें जन्म दिवस पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल सहित उनके समर्थकों ने हार्दिक बधाई दी। हालांकि संघ से ताउम्र जुडे हुए प्रदेश के सबसे जमीनी व भाजपा नेता सांसद भगतसिंह कोश्यारी ने अपने जन्म दिन पर किसी प्रकार के समारोह का आयोजन करने के बजाय बिना किसी समारोह के अन्य दिनों की तरह जन कार्यो मे ंसमर्पित रह कर ही मनाया। सादा जीवन उच्च विचार व जीवन को माॅं भारती की सेवा में समर्पित करने के संकल्प को ताउम्र आत्मसात करने वाले भगतदा के नाम से अपने समर्थकों में जाने जाने वाले सांसद भगत सिंह कोश्यारी की गिनती आज उत्तराखण्ड के ही नहीं देश के उन चंद जमीनी नेताओं में होती है जो अपनी सादगी व जनसेवा के लिए जनता के लिए हर पल अपने घर के दरवाजे खुले रहते है। प्रदेश भ्में भाजपा के वर्तमान पतन के लिए प्रदेश के ही नहीं देश के वरिष्ट राजनेता ही नहीं अपितु आम जन भी साफ छवि के इस जनप्रिय कद्दावर नेता के बजाय जनता द्वारा नक्कारे गये नेताओं को प्रदेश में थोपने की भाजपा आला नेतृत्व की आत्मघाती भूल को ही जिम्मेदार मानते है।
Comments
Post a Comment