अग्रणी चिंतक व राजनेता केसी शोषित का निधन

अग्रणी चिंतक व राजनेता केसी शोषित का निधन
नई दिल्ली(ंप्याउ)। उत्तराखण्ड राज्य गठन आंदोलन व भारतीय समाजवादी जनचेतना के अग्रणी पूंज के सी शोषित ‘शर्मा’ जी का निधन गत सप्ताह उनके दिल्ली निवास दयालपुर में हो गया। उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में किया गया। वे छटे दशक में सोसलिस्ट पार्टी दिल्ली के प्रदेश सचिव भी रहै। उन्होंने दिल्ली में न केवल उत्तराखण्डी समाज अपितु देश के गरीब, शोषित, मजदूर व उपेक्षित समाज को एकजूट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उत्तराखण्डी मूल के अग्रणी समाजसेवी के शी शोषित इंडियन एक्सप्रेस से भी लम्बे समय से जुड़े रहे। उन्होंने उत्तराखण्डियों को एकजूट करने के लिए एक समाचार पत्र भी दिल्ली में प्रकाशित किया था। लम्बे समय तक वे प्यारा उत्तराखण्ड के माध्यम से उत्तराखण्डी समाज को जागृत करते रहे। वे देश के अग्रणी चिंतक के साथ साथ आम जनहितों के लिए संघर्ष करने वाले देश के अग्रणी समाजवादी राजनेता रहे। प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र को उनके निधन की खबर उनके सुपुत्र ने दूरभाष से दी। इसके बाद समाजवादी नेता प्रेम सुन्दरियाल ने भी उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरो शोक प्रकट किया। उनकी तेरहवीं 12 मई को उनके दिल्ली दयाल पुर स्थित आवास डी-2/52 में होगा। उनके निधन पर अनैक सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनकी पावन स्मृति को शतः शतः नमन् किया। शोकाकुल परिजनों को अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो