शराब कबाब की पार्टी में नहीं गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च करें समाज
शराब कबाब की पार्टी में नहीं गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च करें समाज
पौड़ी(प्याउ)। ‘हमें जन्म दिन, साल गिरह आदि आयोजनों में अपने धन को शराब कबाब की पार्टियों में संसाधनों को बर्बाद करने के बजाय अपने क्षेत्र में गरीब जरूरत मंद बच्चों को कापी, फीस, गणवेश, इत्यादि रचनात्मक कार्यो में हाथ बढ़ा कर मनाना चाहिए। ’ यह बेहद ही सराहनीय बात, तेजी से रचनात्मक कार्यो में जुटा म्यर उत्तराखण्ड के महासचिव सुदर्शन सिंह रावत ने प्यारा उत्तराखण्ड से फेस बुक में में उनके द्वारा इसी सप्ताह अपने प्रवास के दौरान अपनी शादी की साल गिरह पर अपने जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र स्थित पटोटियाडांडा इंटर कालेज में गरीब बच्चों को कापी पेन दि वितरित करके मनाया। श्री रावत ने बताया कि सरकार की उदासीनता से आज इस इंटर कालेज में केवल आधा दर्जन ही अध्यापक हैं, जिससे यहां पर अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। दिल्ली में एक प्रतिष्ठित बहु राष्ट्रीय कम्पनी में कार्यरत सुदर्शन रावत ने कहा कि उन्हें गर्व है कि इसी पटोटियाडांडा स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर इस वर्ष देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा आईएएस में उत्र्तीण करने वाले मंगलेश घिल्डियाल ने पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया इसी लिए उन्होंने इस कालेज में जा कर वहां के गरीब बच्चों को प्रोत्साहन करने का निर्णय लिया। इसी के साथ युवा समाजसेवी सुदर्शन ने बताया कि वह अपने गांव के इंटर कालेज में आगामी सितम्बर माह में इसी प्रकार का एक बड़ा आयोजन करके हल्दूखाल में किया जायेगा। भले ही यह एक छोटी सी पहल आम लोगों को नजर आये परन्तु अगर समाज में इस प्रकार की छोटी छोटी पहल करना शुरू करे तो समाज में कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित व कोई भी मजबूर अपने को असहाय नहीं समझेगा। प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र युवा समाजसेवी सुदर्शन रावत की इस सराहनीय प्रयाश को शतः शतः नमन् करता है।
पौड़ी(प्याउ)। ‘हमें जन्म दिन, साल गिरह आदि आयोजनों में अपने धन को शराब कबाब की पार्टियों में संसाधनों को बर्बाद करने के बजाय अपने क्षेत्र में गरीब जरूरत मंद बच्चों को कापी, फीस, गणवेश, इत्यादि रचनात्मक कार्यो में हाथ बढ़ा कर मनाना चाहिए। ’ यह बेहद ही सराहनीय बात, तेजी से रचनात्मक कार्यो में जुटा म्यर उत्तराखण्ड के महासचिव सुदर्शन सिंह रावत ने प्यारा उत्तराखण्ड से फेस बुक में में उनके द्वारा इसी सप्ताह अपने प्रवास के दौरान अपनी शादी की साल गिरह पर अपने जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र स्थित पटोटियाडांडा इंटर कालेज में गरीब बच्चों को कापी पेन दि वितरित करके मनाया। श्री रावत ने बताया कि सरकार की उदासीनता से आज इस इंटर कालेज में केवल आधा दर्जन ही अध्यापक हैं, जिससे यहां पर अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। दिल्ली में एक प्रतिष्ठित बहु राष्ट्रीय कम्पनी में कार्यरत सुदर्शन रावत ने कहा कि उन्हें गर्व है कि इसी पटोटियाडांडा स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर इस वर्ष देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा आईएएस में उत्र्तीण करने वाले मंगलेश घिल्डियाल ने पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया इसी लिए उन्होंने इस कालेज में जा कर वहां के गरीब बच्चों को प्रोत्साहन करने का निर्णय लिया। इसी के साथ युवा समाजसेवी सुदर्शन ने बताया कि वह अपने गांव के इंटर कालेज में आगामी सितम्बर माह में इसी प्रकार का एक बड़ा आयोजन करके हल्दूखाल में किया जायेगा। भले ही यह एक छोटी सी पहल आम लोगों को नजर आये परन्तु अगर समाज में इस प्रकार की छोटी छोटी पहल करना शुरू करे तो समाज में कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित व कोई भी मजबूर अपने को असहाय नहीं समझेगा। प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र युवा समाजसेवी सुदर्शन रावत की इस सराहनीय प्रयाश को शतः शतः नमन् करता है।
bahut bahut dhanwad rawat ji
ReplyDelete