पत्रकार चंद्रिका के हत्यारों को सजा देने की मांग

पत्रकार चंद्रिका के हत्यारों को सजा देने की मांग
मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं द्वारा की गयी पत्रकार चंद्रिका व उनके पूरे परिवार की हत्या पर दिल्ली के पत्रकार व समाजसेवी भी दिल्ली में लामबंद हो कर दोषियों को शीघ्र गिरफार कर कड़ी सी कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है। दिल्ली में संसद की चैखट पर 21 फरवरी को राष्ट्रीय धरना स्थल पर पत्रकार देवसिंह रावत व अग्रणी समाजसेवी हरिराम तिवारी ने इस घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए मांग की कि अगर दोषियों को शीघ्र गिरफतार करने में प्रदेश की भाजपा सरकार असफल रहती है तो इसके खिलाफ दिल्ली में एक व्यापक आंदोलन छेड़ा। जायेगा। मजदूर नेता हरिराम तिवारी इस बात से उद्देल्लित थे कि जिस प्रकार से भ्रष्टाचारियों द्वारा देश के विभिन्न भागों में खुद को बचाने के लिए एक के बाद एक हत्यायें की जा रही है उससे पूरे देश की आम अवाम में आतंक व गुस्सा दोनो ंछाया हुआ है। श्री तिवारी ने कहा जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार में हुए शर्मनाक घोटालों में एक के बाद एक हत्यायें हो रही है वह काफी चिंता की बात हे। उन्होंने कहा कि सरकार जहां अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश तो लगा नहीं पा रही है वहीं वह एक तरफ इस घोटालों को पर्दाफाश करने वालों व इन भ्रष्टाचारियों को बेनकाब किये जाने वाली महत्वपूर्ण सुत्रों को भी हटाया जा रहा है।  उन्होंने देश के तमाम लोगों से अपील की कि वे देश से भ्रष्टाचारियों व अपराधियों को मुक्त करने के लिए एकजूट हो कर इस प्रकार की हर हत्या करने वाले अपराधियों को सजा दिलाने के लिए आंदोलन में सम्मलित हो कर एक मजबूत भारत बनाने के लिए काम करें।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो