भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पंत के सुपुत्र के सी पंत का निधन
उप्र के प्रथम मुख्यमंत्री व देश के गृहमंत्री रहे भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पंत के वयोवृ0 पुत्र व देश के योजना आयोग के उपाध्यक्ष के साथ साथ कबीना मंत्री रहे कृष्णचंद पंत का निधन 15 नवम्
बर को दिल्ली में हुआ। कांग्रेसी नेता के रूप में जीवन शुरू करने वाले बेहद शांत व साफ छवि के दिग्गज नेता कृष्णचंद पंत, नेहरू परिवार के बेहद करीबी पंत परिवार से होने के बाबजूद नैनीताल संसदीय सीट पर अन्य कांग्रेसी दिग्गज नेता नारायणदत्त तिवारी के समक्ष वे कांग्रेसी राजनीति में अपने आप को असहज महसूस करते। इसी कारण वे अपने मजबूत घर कांग्रेस को छोड कर भाजपा में सम्मलित हुए। भाजपा से उनकी धर्मपत्नी भी नैनीताल से सांसद रही। राजग शासनकाल में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में दिवंगत कृष्णचंद पंत योजना आयोग के उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर भी आसीन रहे। हालांकि अन्य दिग्गज नेताओं की तरह उन्होंने अपने मूल प्रदेश उत्तराखण्ड के लिए कोई उल्लेखनीय कार्य भले न किया हो परन्तु अपनी साफ छवि व शांत प्रवृति के कारण आज वे देश की राजनीति में गरीमामय स्थान बनाये हुए थे।
 — 

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो