श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष बने गोदियालदेहरादून(प्याउ)। धार्मिक दृश्टि से पूरे विष्व में हिन्दुओं के सर्वोच्च धाम श्रीबदरीकेदार नाथ धाम की सेवा संचालित श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर श्रीनगर के विधायक गण
ेष गोदियाल की नियुक्ति से कांग्रेसियों ने प्रसन्नता प्रकट की। गौरतलब है कि इस पद पर किसी गैरकांग्रेसी व्यक्ति को नियुक्ति की होने की अटकलों का काफी विरोध हो रहा था। इसी को देखते हुए प्रदेष के मुख्यमंत्री ने विवाद से बचते हुए इस प्रतिश्ठित संस्था के अध्यक्ष गणेश गोदियाल को आसीन किया। श्री गोदियाल ने श्रीबदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए 3 दिसम्बर को समिति के मुख्यालय जोषीमठ पंहुच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने नृसिंह भगवान के दर्शन के साथ ही नव दुर्गा मंदिर में पूजा वंदना करने के बाद कहा कि भगवान बदरीनाथ तथा केदारनाथ के अपार कृपा से उनको इस धाम की सेवा करने का मौका मिला है वे इस धाम का देष विदेष में प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे और यहां पंहुचने वाले लाखों तीर्थ यात्रियों की यात्रा को मंगलमय बनाने के लिए समिति को और कारगर बनायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

खच्चर चलाने के लिए मजबूर हैं राज्य आंदोलनकारी रणजीत पंवार

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा