बडी धूमधाम से मनायी गयी गढ़वाल हीरोज की हीरक जंयती 


मावलंकर हाल में रही नरेन्द्रसिंह नेगी व हीरासिंह राणा के गीतों की धूम

नई दिल्ली(प्याउ)। देश के नामी फुटबाल क्लब ‘गढ़वाल हीरोज’ ने अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर अपनी हीरक जंयती संसद के समीप मावलंकर हाल में बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के चोटी के गायक नरेन्द्रसिंह नेगी व हीरासिंह राणा के सुमधुर गीतों ने इस सभागार में उपस्थित भारी संख्या में उपस्थित उत्तराखण्डियों का मन ही मोह लिया। समारोह का शुभारंभ उत्तराखण्ड गौरव ‘नरेन्द्रसिंह नेगी व साथियों ने ‘जय अम्बा, जगदम्बा, जय माता राणी .... व शम्भू भोले नाथ.... एवं हिमवंत देश होला, त्रियुगी नारैण.... जैसे तनमन को पवित्र करने वालेे भगवान शिव शक्ति व भगवान विष्ण की दिव्य आराधना वाले गीतों को गाल कर पूरे वातावरण को शिवशक्तिमय बना दिया। उसके बाद महान गायक हीरासिंह राणा ने ‘अचक्याल हरे ज्वाना, मेरी नोली पराण... गा कर लोगों को अपने स्वर में स्वर मिलाने के लिए रंगमत कर दिया। समारोह का संचालन करते हुए प्रसिद्ध पत्रकार व समाजसेवी सुनील नेगी ने देश के नामी फुटबाल क्लब ‘गढ़वाल हीरोज’ के 60 साल के गौरवमय इतिहास के कई उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गढ़वाल हीरोज के हजारों खिलाड़ी आज पूरे देश में फुटबाल खेल का परचम लहरा रहे हैं वहीं देश सहित सार्वजनिक संस्थानों की विभिन्न टीमों से खेल भी रहे है। समारोह में मुख्य अतिथि व गढ़वाल हीरोज के संरक्षक नैनीताल के सांसद के सी बाबा, टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद माला राज लक्ष्मी, दिल्ली प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा बरखा सिंह ने अपने संबोधन में गढ़वाल हीरोज को अपनी हार्दिक बधाई देते हुए खुले दिल से इस क्लब के पदाधिकारियों व खिलाडियों की मुक्त कण्ठ से सीमित साधनों के बाबजूद भी देश में अपने खेल से परचम फहराने के साथ क्लब का नाम भी देश के फुटबाल में दर्ज करा दिया है। इस अवसर पर गढवाल हीरोज के हीरक जयंती के अवसर पर अपेडा के जनरल मनेजर ए एस रावत, उद्यमी के सी पाण्डे, जेएसबी बारगो के जगदीश बिष्ट, जदली फुडस इंडिया लीमिटेड़ के आर एन जदली, सहारा समय के कुलीन गुप्ता, सांई डाटा सेंटर के ए के गुसांई सहित अन्य प्रतिष्ठित समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्षा व रामकृष्ण पुरम से तीन बार लगातार कांग्रेसी की विधायिका रही बरखा सिंह ने स्मृति सम्मान दे कर सम्मानित यिका। समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में अग्रणी पत्रकार विजेन्द्र रावत, समाजसेवी महावीर राणा, बृजमोहन उप्रेती, चन्द्रपालसिंह रावत, उत्तराखण्ड पत्रकार परिषद के महासचिव अवतार नेगी, सुरेश नोटियाल, प्यारा उत्तराखण्ड के सम्पादक देवसिंह रावत, खुशहाल जीना, डा विनोद बछेती,चारू तिवारी,,विमल उनियाल, वेद उनियाल, दिल्ली पुलिस के एसीपी श्री शर्मा, प्रताप नेगी, हीरो बिष्ट, जगदीश भट्ट, उर्मिलेश भट्ट, अनिल पंत, दिनेश ध्यानी, सतेन्द्र रावत, एस एस नेगी, हुक्मसिंह कण्डारी, आदि प्रमुख थे। इस समारोह में अपने संगीत व नृत्व तथा स्वरों से चार चांद लगाने वालों में द्वारिका प्रसाद नौटियाल, विमल चैहान, अनुराग, कविलास नेगी, कुकरेती, विवेक नौटियाल, उषा नेगी, प्रेम बल्लभ पंत, मंजू सुन्दरियाल आदि कलाकार थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कुकशाल गणी ने किया।
इस अवसर पर गढ़वाल हीरोज के अध्यक्ष बी एस नेगी, सचिव अनिल कुमार नेगी, कोषाध्यक्ष एम एस पटवाल, रवि राणा, आलम नेगी आदि ने समारोह में पधारे मुख्य अतिथियों का पुष्पमालायें पहना कर अभिनन्दन किया।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो