मनमोहन सरकार शर्म करो, नापाक पाक को दण्डित करो


पाक ने 8 जनवरी को दो जाबांज भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी परन्तु भारतीय हुक्मरानों को  पाक से क्रिकेट मैच खेलने व नापाक पाक हुक्मरानों से  गलबहियां करने से फुर्सत ही कहां। 8 जवरी को भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान ने सीज फायर का उलंघन करते हुए पूछ के मंढेर सेक्टर पर अकारण गोलीबारी कर सेना के पेट्रोलिंग दस्ते पर हमला करके दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और दो घायल हो गये।  एक सैनिक के सर को काट कर हमलावर पाक ले गये। शहीद हुए सैनिक हैं लांस नायक  हेम राज  व सुधाकर सिंह । जहां आम भारतीयों को अपने देश के इन जाबांज शहीदों पर नाज है और वे शहीदों की शहादत को शतः शतः नमन् करते है। वहीं देश के नपुंसक हुक्मरानों जिन्हें पाक द्वारा भारत के संसद से लेकर कारगिल व मुम्बई तक निंरतर हमला किया जा रहा है परन्तु देश के हुक्मरान पाक को अमेरिका की तरह आतंकियों का सफाया करने तक हमला करने के बजाय भारत को तबाह करने पर तुले पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने व नापाक हुक्मरानों से निरंतर गल बहियां करके देश के लिए शहीद हुए जांबाजों की शहादत का अपमान करते हुए देश की एकता व अखण्डता से भी शर्मनाक खिलवाड़ कर रहे है। देश का दुर्भाग्य रहा कि इस देश में मनमोहन व अटल जैसे हुक्मरान मिले जो पाक के दुशाहस का इंदिरा गांधी की तरह मुंहतोड़ जवाब देने के बजाय अमेरिका के इशारे पर पाक से शांति वार्ता कर रहे हैं और पाक भारत को तबाह करने में निंरतर लगा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो