राज्य गठन के प्रखर आंदोलनकारी व प्रसिद्ध रंगकर्मी  खुशहाल सिंह बिष्ट हुए सेवानिवृत

नई दिल्ली(प्याउ)। उत्तराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन के प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व उत्तराखण्ड रंगमंच के अग्रणी कलाकार खुशहाल सिंह बिष्ट 31 जुलाई 2012 को दिल्ली जल संस्थान की लम्बी सेवा के बाद जेआरओ के पद से सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर दिल्ली जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री बिष्ट को भावभीनी विदाई दी। सेवानिवृत होने के बाद उनके सहयोगी उनको गाजे बाजों के साथ उनके निवास जल विहार-लाजपत नगर आये। वहां पर श्री बिष्ट ने अपने सहयोगियों, मित्रों, आंदोलनकारी साथियों व रंगमंच के कलाकारों को एक सम्मान भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में उत्तराखण्ड रंगमंच व टेली फिल्मों की नायिका कुसुम बिष्ट, मंजू बहुगुणा, लक्ष्मी रावत, व श्रीमती धीमान सहित अनैक कलाकारों तथा उत्तराखण्ड राज्य गठन जनांदोलन के अग्रणी संगठन ‘जनता संघर्ष मोर्चा’ के उपाध्यक्ष इंजीनियर रवीन्द्र बत्र्वाल व मोर्चा के कोषाध्यक्ष देशबंधु बिष्ट के साथ श्री बिष्ट जी ने ‘लीला घसियारी....,  नौछमी नारैण, आजी खा माच्छा आदि उत्तराखण्डी गीत पर मनमोहक नृत्य किया।  इस अवसर पर उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देवसिंह रावत, महासचिव जगदीश भट्ट, उपाध्यक्ष विनोद नेगी व उद्यमी महेन्द्र रावत के अलावा बडी संख्या में श्री बिष्ट जी के परिजन व सहयोगी सपरिवार इस आयोजन का आनन्द ले रहे थे।
उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद के बदलपुर क्षेत्र के मूल निवासी खुशहाल सिंह बिष्ट दिल्ली में उत्तराखण्डी रंगमंच के कलाकारों की सबसे प्रतिष्ठित व पुरानी संस्था ‘हाई हिलर संस्था’ के अध्यक्ष भी है। इसके साथ श्री बिष्ट दर्जनों नाटकों के अलावा अनैकों टेली फिल्मों में  अपनी प्रदर्शन क्षमता की अमिट छाप छोड़ चूके है। बहुमुखी प्रतिभा के सहृदय व हंसमुख श्री बिष्ट जी सदैव अपने समाज के हित में दिन रात समर्पित रहते हैं। सभी उपस्थित लोगों ने श्री बिष्ट को सेवानिवृत होने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके व उनके परिजनों की कल्याणकारी भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो