धोनी को सांसद बनाने की मांग से प्रेरणा लेकर कांग्रेस ने बनाया सचिन को सांसद

‘झारखण्ड के नेताओं के धोनी को सांसद बनाओं ’भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वविख्यात कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को सांसद बनाने की झारखण्डी नेताओं की मांग से प्रेरणा ले कर कांग्रेसी रणनीतिकारों ने विश्व क्रिकेट के मशीहा के रूप में विख्यात सचिन तेदुलकर को  250 सदस्यीय राज्य सभा का सदस्य मनोनीत कराया। 26 अप्रैल को भारतीय संविधान की धारा 80 के तहत राष्ट्रपति द्वारा खेल के क्षेत्र के महारथी सचिन तेंदुलकर, 4 दशकों से भारतीय सिनेमा जगत के अग्रणी अदाकारा रेखा व उद्यमी -समाजसेवी अनु आगा को मनोनीत राज्य सभा के सदस्य के रूप में मंजूरी प्रदान करा कर कांग्रेस ने  देशवासियों सहित सभी राजनेतिक दलों को अचम्भित कर दिया। भले ही झारखण्ड के नेता महेन्द्रसिंह धोनी को तो सांसद तो बना नहीं पाये, परन्तु ऐसा लगता है कि उनकी इस पहल से प्रेरणा ले कर कांग्रेस ने सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सदस्य मनोनीत करके बाजी ही मार ली। सचिन के खेल में भले इसका कोई प्रभाव पडे परन्तु राजनैतिक पार्टियों के लिए कांग्रेस के इस कदम का विरोध करने का साहस तक नहीं जुटा पा रहे है। परन्तु किसी धन पशुओं को बनाने के बजाय खेल व कलाकार के क्षेत्र के दो दिग्गजों को राज्य सभा में मनोनीत करा कर कांग्रेस ने बाजी ही मार ली। वेसे कई लोग मांग कर रहे हैं कि सचिन को सांसद नहीं भारत रत्न सरकार को प्रदान करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

-देवभूमि की पावनता की रक्षा की फिर भगवान बदरीनाथ ने- निशंक के बाद मनंमोहन को भी जाना होगा

नव प्रभात शुभ प्रभात हो